Home Uncategorized एमसीपी. पाईन्ट की जाॅच करने पुलिस महानिरीक्षक छाबडा पहुचें थाना पटेवा

एमसीपी. पाईन्ट की जाॅच करने पुलिस महानिरीक्षक छाबडा पहुचें थाना पटेवा

सिंघोडा के रेहटीखोल के एमसीपी.पाईन्ट में स्वराज माजदा से  100 पैकेट डीएपी खाद पकडाया Captured 100 packets of DAP fertilizer from Swaraj Mazda at MCP.Point of Rehtikhol, Singhoda

एमसीपी. पाईन्ट की जाॅच करने पुलिस महानिरीक्षक छाबडा पहुचें थाना पटेवा

महासमुंद-जिला मे लगे एमसीपी. पाईन्ट (मोबाईल चेक पोस्ट)का जाॅच करने पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबडा स्वयं थाना पटेवा पहुचें। दिन भर में 648 वाहनों जाॅंच की गई। इसी दरमियान सिंघोडा के रेहटीखोल के एमसीपी.पाईन्ट में स्वराज माजदा से  100 पैकेट डीएपी खाद पकडा गया।

विगत दिवस पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिला के विभिन्न स्थानों पर  में एमसीबी पाईंट लगाकर अवैध रूप से आने वाले मादक पदार्थो, नशीली दवाईयों, अवैध शराब एवं अन्य सामग्रीयों की रोकथाम के लिये समस्त के लिए निर्देशित किया गया था।

देशी पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार,सरायपाली पुलिस ने की कार्यवाही

एमसीपी. पाईन्ट की जाॅच करने पुलिस महानिरीक्षक छाबडा पहुचें थाना पटेवा

सिंगापुर एयर शो- 2022 का आयोजन 15 से,तेजस एमके-1 एसी लेगी हिस्सा

जिला के 12 थानों एवं चैकियों में एमसीपी.पाईन्ट लगाकर 11.फरवरी को संदिग्ध वाहनों की औचक जाॅच किया जा रहा था जिसका निरीक्षण पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज आनंद छाबडा द्वारा थाना पटेवा का निरीक्षण किया। मौके उपस्थित पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ थाने के अधिकारी/कर्मचारी को कार्यवाही के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिला के थाना-चौकियों में लगभग 648 छोटे-बडे वाहनों की जाॅच की गई।

शासकीय कार्यालय में चला गया विशेष सफाई अभियान,कलेक्टर ने भी लगाया झाड़ू

थाना सिंघोडा जो कि ओडिशा बाॅडर से लगा हुआ है। रेहटीखोल में एमसीपी पाईन्ट लगा कर चेकिंग की जा रही थी शाम लगभग 05.00 बजे ओडिशा से आने वाली स्वराज माजदा क्रमांक CG 13 UE 6715 को रोक कर चालक तीरथ उर्फ तिर्थो पिता चैतराम बाघ सहजपानी थाना सिंघोडा से वाहन में भरे हुये 100 पैकेट डीएपी. खाद के संबंध में कोई वैध दस्तावेज एवं जानकारी नहीं दे पाया जिस पर पुलिस के द्वारा धारा 102 जा.फौ. की कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोडा चन्द्रकान्त साहू एवं थाना स्टाफ के द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द