Home छत्तीसगढ़ नपाध्यक्ष ने सब्जी बाजार व बस स्टैंड का किया औचक निरीक्षण

नपाध्यक्ष ने सब्जी बाजार व बस स्टैंड का किया औचक निरीक्षण

गंदगी फैलाने वालों को दी कड़ी हिदायत

गंदगी फैलाने वालों को दी कड़ी हिदायत नपाध्यक्ष ने

Mahasamund :-बिन्नी बाई सब्जी बाजार में अव्यवस्थित तरीके से लगे पसरा को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राशि  महिलांग जायज़ लेने पहुंची। वहीं बस स्टैंड में पसरी गंदगी को देख नपाध्यक्ष ने नाराज़गी ज़ाहिर की। इस दौरान उन्होंने वहां के व्यापारियों से भी चर्चा की और समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया।

नगर पालिका अध्यक्ष  मंगलवार को बिन्नी बाई सब्जी बाजार और बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने  पसरा लगाकर सब्जी बेचने वालों को समझाइश देते हुए कहा कि, सभी अपने निर्धारित स्थान पर ही पसरा लगाएं। उन्होंने ये भी हिदायत दी है कि, नालियों में सड़ी गली सब्जियां फेंकने के कारण आसपास निवासरत लोगों को सड़न की बदबू से परेशानी होती है। ऐसा में किसी भी व्यवसायियों द्वारा नालियों में सब्जी फेंकते हुए पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

साढ़े चार करोड़ की लागत से बनेगा चिरको के महाविद्यालय का भवन

गंदगी फैलाने वालों को दी कड़ी हिदायत नपाध्यक्ष ने

डायलिसिस मशीन बना गरीब मरीजों के लिए वरदान,अन्य जिलों के मरीज भी ले रहे है स्वास्थ्य लाभ

इसके बाद नपाध्यक्ष ने गुरु घासीदास बस स्टैंड का भी जायजा लिया। इस दौरान व्यवसायियों ने बताया कि, सब्जी फेंकने के कारण आसपास सूअर और मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। इसके अलावा दूर दराज से आने वाले यात्रियों को भी खासे परेशानी होती है। इस पर नपाध्यक्ष ने स्वच्छता प्रभारी दिलीप चंद्राकर को निर्देश देते हुए कहा किसी के भी द्वारा गंदगी फैलाया जाता है संबंधितों के विरुद्ध चलानी के अतिरिक्त कानून कार्रवाई भी करवाई जाएं।

नपाध्यक्ष ने रैन बसेरा का भी जायज़ लिया। उन्होंने रैन बसेरा के देखरेख में लगे कर्मचारी को दो टूक शब्दों में कहा कि, किसी भी प्रकार की सफाई व्यवस्था कोताही बरती गई तो कार्रवाई होगी। इस दौरान सब्जी बिक्रेता संघ के अध्यक्ष संतोष चंद्राकर, शशी सहित व्यापारी गण मौजूद थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द