Home छत्तीसगढ़ नपाध्यक्ष ने कांक्रीटीकरण सड़क का किया भूमि पूजन

नपाध्यक्ष ने कांक्रीटीकरण सड़क का किया भूमि पूजन

डेढ़ लाख की लागत से कांक्रीटीकरण सड़क का भूमि पूजन पार्षदों की मौजूदगी में

नपाध्यक्ष ने कांक्रीटीकरण सड़क का किया भूमि पूजन

Mahasamund:-डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में डेढ़ लाख से निर्मित कांक्रीटीकरण सड़क का नगर पालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर Krishana Chandrakr ने वार्ड पार्षद अनिता साव की मौजूदगी में भूमि पूजन किया।

डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड नं 28 में उचित मूल्य राशन दुकान के पास शुक्रवार को डेढ़ लाख की लागत से कांक्रीटीकरण सड़क का भूमि पूजन पार्षदों की मौजूदगी में नगर पालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर ने किया। इस दौरान पालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा लोकहित व नागरिकों की आवश्यकताओं का ध्यान में रखते हुए मूलभूत कार्यों को किया जा रहा है।

सरायपाली के घाटकछार में बिजली गिरने से पांच लोगों की हुई मौत अन्य 06 हुए घायल

नपाध्यक्ष ने कांक्रीटीकरण सड़क का किया भूमि पूजन

तरुणोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने जाना अच्छे जीवन जीने की कला

उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया एवं संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर के अथक प्रयास से आम जनता की सुविधाओं के लिए राशि मुहैया कराया जा रहा। आने वाले समय में विकास कार्यों से वार्डों की सूरत बदल जाएगी। छत्तीसगढ़ सरकार सहित नगर पालिका का वार्डों में सड़क, पानी, बिजली और सफाई की बेहतर व्यवस्था देने के लिए कटिबद्ध है।

इस अवसर पर पार्षद अमन चंद्राकर, देवीचंद राठी, राजेंद्र चंद्राकर, विजय साव,

नेहरू नेताम, पूर्णिमा साहू, सतरुपा चंद्राकर, कल्याणी चंद्राकर, देवकी चंद्राकर,

उषा दुबे, पुष्पा साहू, सेवती महानंद, मंजू साहू, चंपा चंद्राकर, देवकी देवांगन,

राखी ठाकुर, बुद्धा बाई मंडावी, सती सेन सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द