महासमुंद- नगर स्थापित देवी प्रतिमा का विसर्जन का सिलसिला गुरूवार दोपहर से शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा देवी प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय महामाया तालाब में किया गया, तालाब में दुर्गा पूजा उत्सव समिति के सदस्यों के द्वारा पूजा-पाठ कर मातारानी को अंतिम विदाई दी गई।
देवी प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए ले जाने से पहले समिति के सदस्यों के द्वारा वाहनों को अच्छी तरह से सजाया गया था वाहन के आगे-आगे जसगीत गाते हुए लोग व् मांदर की थाप में सांगधारी (बाना लिए हुए भक्त)मदमस्त होकर नृत्य करते हुए शहर के विभिन्न चौक-चौराहे से होते हुए महामाया तालाब पहुचे।
पूजा उत्सव समिति के सदस्यों के द्वारा पूजा-पाठ कर मातारानी को अंतिम विदाई दी गई। एक जानकारी के मुताबिक़ गौरा-चौरा वार्ड नम्बर 16,पुराना रायपुर नाका,मछली सोसायटी के सामने,बस्तीपारा,पंचशील क्लब वार्ड के देवी प्रतिमा का विसर्जन किया गया। शहर के अन्य स्थानों में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार दशहरा के दिन किया जाएगा।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/