Home देश MP में राज्य मंत्री परमार के अनूठी पहल से कोविड के मरीजों...

MP में राज्य मंत्री परमार के अनूठी पहल से कोविड के मरीजों को मिलती है फलों के जूस,दवा व् जरूरत के अन्य समान

इस कार्य के लिए उत्तर अमेरिका से लेकर देश के महानगरों से जिले के छोटे गाँव तक के लोग सहभागी बने

भोपाल-स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने बताया कि शुजालपुर के शासकीय जवाहरलाल नेहरू स्मृति कॉलेज में संचालित कोविड केयर सेंटर में समाज के सहयोग से एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है। अपनी इच्छा से जन्म-दिन, सालगिरह व परिजनों की पुण्य-तिथि के अवसर पर समाज के सभी लोग सहयोग करके यहाँ भर्ती कोविड संक्रमित मरीजों को ताजा फलों के जूस, दवाइयों और जरूरत के समान आदि की मदद कर रहे हैं। इसके लिए उत्तर अमेरिका से लेकर देश के महानगरों से जिले के छोटे गाँव तक के लोग सहभागी बने हैं।

राज्य मंत्री परमार ने बताया कि उत्तरी अमेरिका में पदस्थ शुजालपुर निवासी पुलिस जवान नितिन पाठक ने सोशल मीडिया पर इस मुहिम को देख अपने पिता ओम प्रकाश पाठक की विवाह वर्षगाँठ पर सहयोग भेजकर मरीजों और वैक्सीनेशन केंद्र के स्टाफ को जूस वितरण कराया। इसी तरह शशांक खत्री ने लॉकडाउन में हुई शादी में लोगों को न बुलाने का मलाल इस सेवा में सहयोग कर दूर किया।

बिस्तर होने पर भी कोरोना मरीजों को भर्ती नही करने वाले अस्पतालों पर होगी कार्यवाही

MP में राज्य मंत्री परमार के अनूठी पहल से कोविड के मरीजों को मिलती है फलों के जूस
sanketik fail foto

सहयोग के इसी क्रम में बेटी शनाया राठी के जन्म-दिन पर राठी परिवार, विवाह वर्षगाँठ पर संतोष जैन, शिवकुमार झालानी व माता विमला देवी की विवाह वर्षगाँठ पर झालानी परिवार, बहु के जन्म-दिवस पर  आर.पी. चौधरी भी इस मुहिम का हिस्सा बने। लोकसभा टीवी के पूर्व संपादक रहे भोपाल निवासी आशीष जोशी, कोटा निवासी मनीष अग्रवाल और धामनोद निवासी धर्मेद्र सिसोदिया सहित कई लोग आगे आये हैं और कोविड संक्रमित व्यक्तियों को ताजा फलों के जूस, दवाइयों और जरूरत के समान आदि देने में निःस्वार्थ मदद कर रहे है।

नगरीय क्षेत्रों में सब्जी, फल, दूध, दवा, किराना विक्रेताओं का किया गया एंटीजन टेस्ट

राज्य मंत्री परमार ने विशेष रूप से उल्लेख करते हुए बताया कि नेमा जूस पार्लर के संचालक हेमंत नेमा ने अपने छोटे भाई के निधन के बाद भी कोविड संक्रमित मरीजों को सेवाएँ देना जारी रखा। पहले दो दिन फल बाँटे और तीसरे दिन से फिर नेमा परिवार ने अपनी जिम्मेदारी को मुस्तैदी से संभाल लिया। भाई की पुण्य स्मृति में खुद भी नेमा ने मरीजों को एक दिन का जूस निःशुल्क उपलब्ध कराया। राज्य मंत्री परमार ने इस अनूठी पहल के लिए सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों का हृदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/