महासमुंद-जिला हाॅस्पिटल में भर्ती मरीजों के भोजन में मेनू का पालन नहीं किया जा रहा है। इसका खुलासा संसदीय सचिव चद्राकर के निरीक्षण के दौरान हुआ। बाद इसके संसदीय सचिव चंद्राकर ने हाॅस्पिटल प्रबंधन से संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान यहां साप्ताहिक मेनू चार्ट कीचन में चस्पा किया गया मिला। लेकिन उसका पालन नहीं किया जा रहा है। आज मंगलवार को रोटी दाल व टमाटर की चटनी मरीजों को परोसी जा रही थी। जबकि मेनू चार्ट में पनीर-मशरूम के साथ ही फल वितरण किया जाना था। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने नाराजगी जताई।संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जिला हाॅस्पिटल में संचालित कोविड वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान टीकाकरण के लिये की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा टीकाकरण कार्य की प्रगति की जानकारी ली।
10 वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में तय समय सारणी अनुसार होगी
मंगलवार को संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर जिला हाॅस्पिटल पहुंचे। जहां सबसे पहले वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। यहां टीका लगाने पहुंचने वाले लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था की ओर हाॅस्पिटल प्रबंधन का ध्यानाकर्षित कराया। साथ ही यहां टीकाकरण कार्य के लिए मैन पाॅवर बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन को गाइडलाइन्स तथा क्रम के अनुरूप संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित प्राथमिकता के क्रम में कोविड वैक्सीन सभी के लिए उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस पर प्रहार करने के लिए वैक्सीनेशन कार्य प्रारम्भ हो गया है। निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से सिविल सर्जन डाॅ एनके मंडपे, डाॅ नागेश्वर राय, डाॅ अनिरुद्ध कसार, डाॅ छत्रपाल चंद्राकर सहित विधायक प्रतिनिधि दाऊलाल चंद्राकर, जावेद जाफरी, बादल मक्कड़ मौजूद थे।
होम आइसोलेशन मे रह रहे लोगो से उनका कुशलक्षेम पूछा कलेक्टर सिंह ने
डाॅक्टरों की लेटलतीफी पर जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान चैंबर में कुछ डाॅक्टरों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डाॅ मंडपे से दो टूक शब्दों में कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया होनी चाहिए। चिकित्सक समय पर हाॅस्पिटल पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान संसदीय सचिव चंद्राकर को एक पेंशनर ने बताया कि पिछले तीन महीने से उन्हें जनऔषधि केंद्र से दवाई नहीं दी जा रही है। जिस पर वे जनऔषधी पहुंचकर दवाई की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए।
कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों की बेहतर देखभाल
निरीक्षण के दौरान संसदीय सचिव चंद्राकर को डाॅक्टरों ने बताया कि कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों का बेहतर देखभाल किया जा रहा है। सुबह दोपहर व रात को मेनू के हिसाब से पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है। सुबह चाय व नाश्ता, दोपहर में भोजन, शाम को चाय व नाश्ता तथा रात में भोजन दिया जा रहा है। पानी की समस्या की शिकायत मिलने की बात पर संसदीय सचिव को बताया गया कि मोटर जलने से दिक्कत हुई है जिसकी मरम्मत कराई जा रही है। यहां अतिरिक्त बोर व मोटर पंप की व्यवस्था के लिए संसदीय सचिव ने तत्काल कलेक्टर से चर्चा भी की।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659