बलौदाबाजार-शासकीय चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों के बेहतर उपचार क्रियान्वयन के लिए जिला बलौदाबाजार-भाटापारा को राज्य में प्रथम पुरुस्कार मिला है। यह पुरस्कार आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता के तहत प्रदान किया गया है। आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह प्रमाण पत्र स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कलेक्टर सुनील कुमार जैन को प्रदान किया। इस दौरान जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी,जिला कार्यक्रम समन्वयक विनय मिश्रा भी उपस्थित रहें।
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने जिलें के स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों,अधिकारियों एवं जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा की आप सभी इसी तरह आम लोगों व् मरीजों को अच्छी तरह से स्वास्थ्य सेवाएं सरकारी अस्पतालों में मुहैया कराते रहें।
गौरतलब है कि आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता के कार्ड क्रियान्वयन के तहत राज्य में बलौदाबाजार भाटापारा जिलें को प्रथम एवं बीजापुर जिलें को द्वितीय पुरुस्कार मिला है। जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि माह अप्रैल से सितंबर तक जिले के 35 शासकीय चिकित्सालयो में लगभग 10 हजार क्लेम किये गए है। यह क्लेम राशि 7 करोड़ 65 लाख रुपये है।
कलेक्टर ने दी स्वास्थ्य विभाग को बधाई
जिलें की इस बड़ी उपलब्धि पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि हमें यही नही रुकना है स्वास्थ्य सुविधाओं में सतत विस्तार होते रहना चाहिए।
हमारा सरकारी अस्पताल उत्कृष्ट सेवा आम नागरिकों को मुहैया कराते रहे।
साथ ही आप सभी इसी मेहनत और लगन से कार्य करतें रहें।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/