Home क्राइम बायोटेक कंपनी से बड़ी मात्रा में ड्रग्स के साथ 20 करोड़ रुपये...

बायोटेक कंपनी से बड़ी मात्रा में ड्रग्स के साथ 20 करोड़ रुपये नकदी जब्त किया पिंपरी-चिंचवाड़ पुलिस ने

Rs 20 crores and cash seized
साभार ANI

#महाराष्ट्र पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ पुलिस ने एक बायोटेक कंपनी को सील कर दिया है इस कम्पनी में बड़ी मात्रा में ड्रग्स के साथ 20 करोड़ रुपये नकदी जब्त किया है कम्पनी के द्वारा मेफेड्रोन दवा बनाने और बेचने का काम किया जाता रहा है अवैध ड्रग्स व् अन्य मामले में एक नाइजीरियाई नागरिक सहित 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग में भर्ती के लिए जारी किए गए विज्ञापन हुए निरस्त

इस मामले में अभी तक कुल 12 लोग को  गिरफ्तार किया गया है इसके अलावा बड़ी मात्रा में ड्रग्स के साथ 20 करोड़ रुपये नकदी जब्त किया गया इस मामले में पुलिस उच्चाधिकारियों का कहना है कि इस मामले में आने वाले समय में बहुत बड़ा खुलासा हो सकता है  

बोनस की घोषणा से 30.67 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों को मिलेगा लाभ- कैबिनेट का फैसला

क्या है मेफेड्रोन– एक जानकारी के मुताबिक़ मेफेड्रोन (मेफ) सिंथेटिक मूल की एक दवा है यह एक मादक नमक है जो सक्रिय रूप से तंत्रिका तंत्र को उत्तेजित (Stimulate the nervous system)करता है। इसका प्रभाव कोकीन और परमानंद के उपयोग के बाद प्राप्त प्रभाव की याद दिलाता है

सरपंच संघ की मांग पर CM ने बस्तर अंचल में 4 से 5 बड़े स्टील प्लांट खोलने की दी सहमति

इस पदार्थ को लेने के बाद, मूड, प्रदर्शन बढ़ जाता है, शारीरिक और मानसिक गतिविधि (mental activity) सक्रिय होती है। मेफेड्रोन जल्दी और तीव्रता से कार्य करता है इस पदार्थ के लंबे समय तक दुरुपयोग से खतरनाक परिणाम का खतरा होता है। मेफेड्रोन (नमक, मेफका, म्याऊ) एक खतरनाक दवा है

अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को cm का तोहफा

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com