Mahasamund:-अयोध्या नगर में निवासरत लोगों के लिए आरक्षित गार्डन में मांगलिक भवन निर्माण के विरोध में लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर से मुलाकात कर पांच दर्जन से अधिक लोगों का हस्ताक्षरित एक लिखित आवेदन दिया है। इन लोगों का आरोप है कि लोगों ने जमीन खरीदने से पहले भूमि स्वामी द्वारा उन्हें बताया गया था कि बच्चे बुजुर्ग के लिए गार्डन के लिए स्थल आरक्षित रखा गया है। ऐसे में यहां निवासरत लोगों के बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं कहा जाएंगे।
इन्होंने की मुलाक़ात
अयोध्या नगर वार्ड नंबर 3 में निवासरत मनोज चंद्राकर, आकाश मिश्रा, लकेश्वर प्रसाद शर्मा, कोहिनूर दीवान, एन घोष, अतिया दास, रंजीत सिंह, महेन्द्र साहू, दुष्यंत होता, विनय शर्मा, राजा रंगारी, मुकेश पुरी गोस्वामी, असलम खान, देवेन्द्र कुमार निषाद, अनिरुद्ध घाडगे, सोमनाथ कन्नौजे, टिकेश्वर ध्रुव, दीपक दीवान, कुंदन सिन्हा, रामकुमार साहू, हरीश कुमार डड़सेना, सौरभ सिंह तोमर, रूपचंद वर्मा, अमित सक्सेना, रेखा आचार्य, रमा साहू, रेखा कन्नौजे, भारती माहडीक, चंद्रप्रभा ध्रुव सहित वार्डवासियों ने शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर से मुलाकात की।
रश्मि ने CM बघेल से प्रश्न पूछ कर विस्तार से जवाब देने के लिए किया विवश
गार्डन के लिए था आरक्षित स्थल
इस दौरान वार्डवासियों ने 75 लोगों द्वारा हस्ताक्षरित एक लिखित आवेदन पालिका अध्यक्ष को सौंपा है। वार्डवासियों ने बताया कि अयोध्या नगर में धर्मेंद्र मोहबिया के घर के सामने गार्डन के लिए स्थल आरक्षित किया गया है। जिसमें मांगलिक भवन निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। जिसका पूरे वार्डवासियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गार्डन के लिए आरक्षित स्थल पर गार्डन व ओपन जीम विकसित किया जाए।
अब उक्त भूमि पर मांगलिक भवन बनाने के नगर पालिका को जमीन देकर भूमि स्वामी द्वारा
अयोध्या नगर में बसने वाले लोगों के साथ धोखा किया है। जिस पर पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने
कहा यह मामला शासन स्तर का है और इसके लिए कलेक्टर से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत कराएं।
हमसे जुड़े :-
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/