Home छत्तीसगढ़ महासमुंद जिले में कोरोना के 56 मरीज व् बलौदाबाजार जिले में 86...

महासमुंद जिले में कोरोना के 56 मरीज व् बलौदाबाजार जिले में 86 की हुई पहचान

महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-03 अक्तूबर 2020 रात्रि. 08 बजे तक के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है आज जिले में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 56 है आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 2850 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 49स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 2017 आज हुये मृत्यू की संख्या 01 अब तक कुल मृत्यू की संख्या 38 है

नगरीय प्रशासन मंत्री ने रायपुर शहर के विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों का लिया जायजा

 

आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है महासमुन्द 18 बागबाहरा 04 पिथौरा 05 बसना 18 सरायपाली 11 है इस तरह से आज जिले कुल 62 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई है.

कोविड-19 विवरण टेस्ट का प्रकार इस तरह से है – आरटीपीसीआर 57  ट्रू-नाॅट 63 रैपिड एंटीजेन 166 कुल टेस्ट  286 हुए जिसमे पाजेटिव प्रकरण की संख्या 62 रही.

अत्याधुनिक तकनीक और इलेक्टो-मैक्निकल प्रणाली से बना है अटल टनल-PM मोदी

स्वास्थ संस्था का (कोविड केयर ) की जानकारी इस तरह से है. शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र महासमुन्द कोविड केयर सेंटर में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 00 कुल भर्ती मरीजों की संख्या119 रिक्त बेड की संख्या 121 है जय हिन्द काॅलेज महासमुन्द कोविड केयर सेंटर में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 00 कुल भर्ती मरीजों की संख्या 00रिक्त बेड की संख्या 206 है जिला चिकित्सालय महासमुन्द कोविड अस्पताल में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 00 है कुल भर्ती मरीजों की संख्या 20है रिक्त बेड की संख्या 08 है.


कोरोना के 86 नये मरीजों की पहचान

बलौदाबाजार-जिले में कोरोना के आज 86 नये मरीज सामने आये हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3,593 पहुंच गई है। सीएमएचओ डाॅ. सोनवानी ने बताया कि जिले में आज कोरोना के 871 सैम्पलों की जांच की गई। जिनमें 86 कोरोना पाॅजीटिव प्रकरण पाये गये हैं।

मिशन 100 दिन के तहत देशभर के विद्यालयों व् आंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजल आपूर्ति

सबसे ज्यादा 46 प्रकरण अकेले कसडोल विकासखण्ड से सामने आये हैं। इस प्रकार बलौदाबाजार से 4, भाटापारा से 8, बिलाईगढ़ से 6, पलारी से 10, सिमगा से 3 और जिला अस्पताल से 6 मरीजों का पाॅजीटिव्ह रिपोर्ट आया है। वहीं स्वस्थ होने पर आज 8 मरीजों कोअस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।

covid-19-अधि​कतम रिकवरी के साथ global रैंकिंग में शीर्ष पर बना हुआ है India

डाॅक्टर सोनवानी ने बताया कि जिले में अब तक 1,829 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या जिले में अब 1 हजार 721रह गई है, जिनका जिला कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेन्टर और होम आईसोलेशन में इलाज किया जा रहा है।

घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग करने पर 5 सिलेंडर किया गया जप्त

हमसे जुड़े :