Home छत्तीसगढ़ महासमुंद 89 व् बलौदाबाजार जिला में कोरोना के 66 नये मामलों की...

महासमुंद 89 व् बलौदाबाजार जिला में कोरोना के 66 नये मामलों की हुई पुष्टि-

महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-08 अक्तूबर 2020 रात्रि. 08 बजे तक के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है आज जिले में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 89 है आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 3175 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 93 स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 2311 आज हुये मृत्यू की संख्या 00 अब तक कुल मृत्यू की संख्या 44 है.

आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है महासमुन्द 44  बागबाहरा 05 पिथौरा 10 बसना 19 सरायपाली 11 है इस तरह से आज जिले कुल 89 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई

राज्य में 27 लाख 82 हजार से अधिक घरों मे कोरोना सर्वे के लिए टीम पहुंची-

राज्य में वन अपराधों की रोकथाम के लिए विभाग का छापामारअभियान लगातार जारी

कोविड-19 विवरण टेस्ट का प्रकार इस तरह से है – आरटीपीसीआर 27-  ट्रू-नाॅट 35 रैपिड एंटीजेन 576 कुल टेस्ट  638 हुए जिसमे पाजेटिव प्रकरण की संख्या 89 रही.

स्वास्थ संस्था का (कोविड केयर ) की जानकारी इस तरह से है. शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र महासमुन्द कोविड केयर सेंटर में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 05 कुल भर्ती मरीजों की संख्या102 रिक्त बेड की संख्या 138 है जय हिन्द काॅलेज महासमुन्द कोविड केयर सेंटर में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 00 कुल भर्ती मरीजों की संख्या 00रिक्त बेड की संख्या 206 है जिला चिकित्सालय महासमुन्द कोविड अस्पताल में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 03 है कुल भर्ती मरीजों की संख्या 28 है रिक्त बेड की संख्या 00 है.


कोरोना के 66 नए मरीज़ों की पहचान दो की मौत-

बलौदाबाजार- गुरुवार को जिले में कोरोना के 66 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 3,890 पहुंच गई है। वहीं स्वस्थ होने पर 161 मरीज़ों को छुट्टी दे दी गई। इसमें 85 कोविड अस्पतालों और 76 होम आइसोलेशन के मरीज़ शामिल हैं। दो लोग की मौत भी आज रिकार्ड की गई। इसमें बिलाईगढ़ और बलौदाबाजार विकासखण्ड से एक-एक मरीज़ शामिल हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना एवं जटिल बीमारियों से अब तक हुई मौत की संख्या 48 हो गई है।

पासवान का निधन एक व्यक्तिगत क्षति है मैंने एक मूल्यवान सहयोगी खोया-pm मोदी

कोसम नाला में पुल निर्माण की मांग पर उचित कार्रवाई का मिला आश्वासन

सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि जिले में कोरोना जांच के आज 747 नमूने लिए गए। इसमें 477 एंटीजन, 187 आरटीपीसीएआर और 83 ट्रू नॉट के सैंपल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आज मिले 66 पॉजिटिव मरीज़ों में बलौदाबाजार विकासखण्ड से 22, भाटापारा से 12, बिलाईगढ़ से 9, कसडोल से 12, पलारी से 4 और सिमगा से 7 पॉजिटिव मरीज़ शामिल हैं। जिले में बेहतर देखरेख एवं स्वास्थ्य सुविधा के कारण मरीज़ जल्द स्वस्थ हो रहे हैं।

जरूरतमंद अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता देने के संबंध में विचार-विमर्श-

डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में उपचार के दौरान दो कोविड पाजेटिव मरीज की हुई मौत

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान covid-19 के लगभग 12 लाख परीक्षण किए गए

जिले में अब तक 2 हज़ार 546 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब केवल 1 हज़ार 296 रह गई है, जिनका इलाज़ कोविड अस्पतालों और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं। कोरोना मरीज़ों की त्वरित पहचान के लिए संचालित सघन सामुदायिक सर्वेक्षण के चौंथे दिन जिले में आज लगभग 50 हज़ार घरों में सर्वे किया गया। इसमें 727 लक्षणयुक्त मरीज़ पाये गये। जिनका कोरोना जांच किया गया है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com