Home छत्तीसगढ़ मां खल्लारी धाम में बहुप्रतीक्षित रोप-वे निर्माण का हुआ भूमिपूजन

मां खल्लारी धाम में बहुप्रतीक्षित रोप-वे निर्माण का हुआ भूमिपूजन

यह छत्तीसगढ़ का दूसरा रोप-वे होगा

मां खल्लारी धाम में बहुप्रतीक्षित रोप-वे निर्माण का हुआ भूमिपूजन

अजित पुंज-बागबाहरा-छत्तीसगढ़ प्रदेश बनने के 20 वर्षों बाद आखिरकार खल्लारी विधायक व संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव की पहल पर प्रदेश में कांग्रेस की पहली बार निर्वाचित भूपेश सरकार ने माँ खल्लारी धाम के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को पहाड़ तक पहुँचने के लिए सुगमता प्रदान करने के लिहाज से रोप-वे बनवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक द्वारिकाधीश के अथक प्रयासों से भूमिपूजन के साथ रोपवे का काम शुरू हो जावेगा, जिससे पर्यटक आसानी से पहाड़ पर विराजमान माँ खल्लारी मन्दिर दर्शन के लिए पहुँच सकेंगे।

16 मार्च को जुटेंगें शिल्पकला के महारथी शिल्पी चौपाल में रीजनल आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर पर

रोप-वे के लोअर व अपर टर्मिनल के बीच 300 मीटर की दूरी होगी,जिसमे 120 मीटर ऊंचाई होगी।एक ट्राली में 4 आदमी बैठ सकेंगे।रोप-वे का ट्रैक टू वे होगा जिसमें चार ट्रालियां होंगी। इस रोपवे में एक घंटे के भीतर 200 लोग खल्लारी पहाड़ी के ऊपर जाकर दर्शन कर पाएंगे और खुद को रोमांचित अनुभव करेंगे। इसके साथ ही यह छत्तीसगढ़ का दूसरा रोप-वे होगा। मंगलवार को रोप-वे के लोअर टर्मिनल पॉइंट ढेंकानार ताल के पास 5 बार कुदाली चला कर भूमिपूजन कर आधारशिला रखी गई। खल्लारी मंदिर के मुख्य पुजारी के पुरोहित्य में विधि विधान से क्षेत्रीय विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य व मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों, संरक्षकों तथा दंपति सीमा – देवानंद निर्मलकर के विशिष्ट आतिथ्य में भूमिपूजन किया गया।

इंदौर में स्वच्छता की अनूठी मिसाल,नाला में हुआ दंगल, डेढ़ सौ पहलवानों ने लड़ी कुश्ती

मां खल्लारी धाम में बहुप्रतीक्षित रोप-वे निर्माण का हुआ भूमिपूजन

छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों के अन्दर छुपी प्रतिभाएं उभरकर सामनें आयी,पेड़ों में दिखी कला

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट रवि निषाद, एसडीएम भागवत जायसवाल,खल्लारी सरपंच उमेश्वरी ध्रुव, तेजन चन्द्राकर पूर्व जनपद अध्यक्ष, महेंद्र चन्द्राकर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, संतोष अग्रवाल, अतुल बग्गा,विष्णु महानंद,हीरा सेतराम बघेल, आर के शर्मा, डॉ ए के शुक्ला, डॉ थानसिंह, अध्यक्ष विनोद त्रिवेदी, डॉ ज्ञानसिंह साहू,डेमनराज पनोरिया, शेखू चन्द्राकर,सुरेश चन्द्राकर, तोश्रम साहू,मोहित चन्द्राकर, प्रदीप जायसवाल, ओमप्रकाश साहू,मनहरण चन्द्राकर, हरकेश ठाकुर, रामाधीन यादव, बी आर मांझी,विजय बंजारे,नवीन सलूजा,फूलसिंह ध्रुव,पंकज हरपाल गिरीश पटेल, सहित अनेक गणमान्य ग्रामवासी मौजूद थे।

हाॅलमार्क के साथ बीआईएस का लोगो लगाना जरूरी सोने के सिक्के या गहनें पर

बता दे कि माँ खल्लारी धाम के दर्शन के लिए 981 सीढ़ी की चढ़ाई होने के कारण कई श्रद्धालु विशेष कर वृद्धजन व दिव्यांग ,असहाय जन दर्शन नही कर पाते थे। वे अब खल्लारी पर्वत पर उड़नखटोले से परिक्रमा पूरी कर पाएंगे इसके साथ ही खल्लारी पहाड़ी की अनुपम छटा भी निहार सकेंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/