Home छत्तीसगढ़ लेफ्टिनेंट ठाकुर तेजस्वी सिंग का हुआ शादार स्वागत

लेफ्टिनेंट ठाकुर तेजस्वी सिंग का हुआ शादार स्वागत

भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हो कर महासमुंद का मान-सम्मान बढ़ाया है.

लेफ्टिनेंट ठाकुर तेजस्वी सिंग का हुआ शादार स्वागत

महासमुंद:-नगर को गौरवान्वित करने वाले भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट ठाकुर तेजस्वी सिंग का आगमन चेन्नई से लेफ्टिनेंट रेंक में पास होकर के प्रथम बार महासमुंद आगमन हुआ। जिसका शादार स्वागत कांग्रेस भवन नेहरू चाैक में किया गया।

एक ऐसा सेंटर जहाँ डाक्टर प्रिस्क्रिप्शन में लिखते है बोरे बासी खाने के लिए,36गढ़ की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है यह

लेफ्टिनेंट तेजस्वी सिंग स्कूल कॉलेज के पढ़ाई से ही उनका रुझान सेना के प्रति था देश सेवा करने का एक जुनून रहा है जिस उद्देश को पूर्ति करने के लिए उन्होंने भारतीय सेना ज्वाइन करने के लिए तैयारी करके आज भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हो कर महासमुंद का मान-सम्मान बढ़ाया है।

आयुर्वेदिक चिकित्सा के प्रति लोगों में और ज्यादा जागरूकता बढ़ रही : डॉ. पल्लवी

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर,खिलावन बघेल ,पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर,प्रभारी महामंत्री

संजय शर्मा,संयुक्त महामंत्री सोमेश दवे,पिछड़ा वर्ग महामंत्री प्रदीप चंद्राकर,एल्डरमैन सुनील चंद्राकर,जावेद

चौहान,हर्षित चंद्राकर,ममता चंद्राकर छन्नू साहू,राजू साहू,मनोहर ठाकुर,प्रकाश अजमानी,भरत बुंदेला,शुभम बाघ,

छोटू राम दत्त एवं शहर के समस्त नगरवासी ने स्वागत किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द