फॉर्चून नेत्रहीन उच्चतर माध्यमिक शाला में लुईस ब्रेल का मनाया जन्मदिवस

फॉर्चून नेत्रहीन उच्चतर माध्यमिक शाला में लुईस ब्रेल का मनाया जन्मदिवस

बागबाहरा – विकासखंड के ग्राम करमा पटपर कल्याणपुर बागबाहरा खुर्द में फॉर्चून नेत्रहीन उच्चतर माध्यमिक शाला जहां नेत्र दिव्यांग बच्चे शिक्षा प्राप्त करते है वंहा पर 4 जनवरी को ब्रेल लिपि के जनक ” लुईस ब्रेल ” का जन्मदिवस उत्साह के साथ मनाया गया।

कोरोना काल के कारण बच्चों की कम उपस्थिति एवम् स्टाफ के साथ संस्था के प्राचार्य निरंजन साहू द्वारा लुईस ब्रेल के तेल चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर उन्हे स्मरण किया ।प्राचार्य निरंजन साहू ने उनके जन्म वृत्तांत एवम् ब्रेल लिपि अनुसंधान की सारगर्भित बातें बताई ।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स: तैराकी में दिल्ली को मिला 2 स्वर्ण पदक

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सदस्य विश्वनाथ पाणीग्राही वर्चुअल जुड़कर बताया कि लुईस ब्रेल के ब्रेल लिपि आज नेत्र दिव्यांग जनों के लिए वरदान है उन्होंने जो रास्ता दिखाया है कि नेत्र दिव्यांग होने के बाद भी किस तरह स्वाभिमान के साथ अपना जीवन जी कर सफलता की ऊंचाइयों की प्राप्ति कर सकते हैं । इनका यह योगदान अमुल्यनीय है आज पूरा विश्व उनके इस अविष्कार के आगे नतमस्तक है ।

सेवा के दौरान दिव्यांगता होने पर मिलेगा “दिव्यांगता क्षतिपूर्ति”- डॉ जितेंद्र सिंह

पाणीग्राही ने इस अवसर पर सर्व जनों को मास्क पहने ,सुरक्षित दूरी जों है जरूरी तथा साबुन से बार बार हाथ धोने , स्वच्छता एवं सुरक्षा नियमो का पालन करने विशेष हिदायत दिया । कोमाखान से विजय शर्मा एवं टेडिनारा गांजर से गोवर्धनलाल बघेल वर्चुअल जुड़े । ब्रेल लुईस जन्म दिवस कार्यक्रम में प्राचार्य निरंजन साहू लक्ष्मी प्रिया साहू ,वर्षा चक्रधारी ,पुष्पलता पटेल , पार्वती ठाकुर ,सहित स्टाफ सम्मिलित हुए ।

फॉर्चून नेत्रहीन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में जीते पदक

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices