Home Uncategorized लूटपाट में शामिल फरार दूसरा आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लूटपाट में शामिल फरार दूसरा आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झिलमिला मनजीत ढाबा सरायपाली की ओर रवाना होकर मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।Jhilmila Manjit left for Dhaba Saraipali and caught the accused by siege at the place mentioned by the informer.

लूटपाट में शामिल दूसरा आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद- सरायपाली Saraypali थाना अंर्तगत विगत दिनों अपने आपको पुलिस क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर 20 हजार रूपये व् मोबाइल लूटपाट में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, वही दूसरा आरोपी जो तबडा थाना सुहेला जिला बरगड़ Bargdh वर्तमान में वार्ड नंबर 03 बस्ती सरायपाली का रहने वाला है को मुखबीर की सुचना पर 12मार्च को गिरफ्तार किया गया।

थाना प्रभारी आशीष वासनिक को मुखबिर से सूचना मिली कि अपराध क्रमांक 97/21 धारा 341,384,419,420,34 भादवि का दूसरा आरोपी सरायपाली में देखा गया है इस सूचना पर हमराह स्टाफ झिलमिला Jhilmila मनजीत ढाबा सरायपाली Saraypali की ओर रवाना होकर मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।

बीएन गोल्ड रियल स्टेट एवं एलाईड लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

लूटपाट में शामिल फरार दूसरा आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस क्राइम ब्रांच का नकली अधिकारी बनकर लूटपाट के मामले में एक गिरफ्तार

पूछताछ करने पर अपना नाम हरिचंद सेठ उर्फ मुन्ना पिता भोजराज सेठ (25) जाति धोबी निवासी तबड़ा थाना सोहेला जिला बरगढ़ वर्तमान निवासी वार्ड नंबर 3 बस्ती सरायपाली का होना बताया जिसने लूटपाट में शामिल होने का अपराध कबूल किया। आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में एएसआई रामानीलाल टाडेकर आरक्षक अनंत गेंड्रे योगेंद्र बंजारे कमल जांगड़े व समस्त थाना स्टाफ का योगदान रहा।

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने मैनपाट महोत्सव का किया शुभारंभ

ज्ञात हो कि विगत दिनों सरायपाली थाना में आवेदक गणेश राम मैहर उमरकोट ने एक लिखित आवेदन दिया कि 07 मार्च को कपड़ा बेचने के नाम से सरायपाली निकला था तभी रास्ते में सुबह करीब  7:30 बजे नया मंडी के पास दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे रोककर थैले में क्या है, बोल कर दो टेबलेट, लगभग 100 ग्राम गांजा हरे पत्ती मेरे थैले में डाल दिए, हम लोग क्राइम ब्रांच Crime Branch पुलिस के अधिकारी हैं व् चेकिंग कर रहे हैं, कहकर गाली गलौज कर डरा- धमकाकर 20 हजार रुपए व् मोबाइल छीन लिए है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द