Home छत्तीसगढ़ लॉक डाउन दिखने लगा असर,51 लोगों क़ोरोना की जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव

लॉक डाउन दिखने लगा असर,51 लोगों क़ोरोना की जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव

महासमुंद -महासमुंद जिले में लॉक डाउन का असर दिखाई देने लगा है । महासमुंद जिले में कोरोना वायरस ( कोविड-19)संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विगत 23 सितम्बर से आगामी 30 सितम्बर तक महासमुंद जिला अन्तर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन (लॉक डाउन) घोषित किया गया है ।

कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में CM‘ ने कहा गांधीगिरी’ सेे लोगों को जागरूक करें

महासमुंद जिले में क़ोरोना की जाँच रिपोर्ट में पॉज़िटिव लोगों की संख्या में पहले की अपेक्षा गिरावट आयी है । आज अब तक 51 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है ।जो कुछ दिनो से आ रहे आँकड़ो से कम है ।बसना और बागबाहरा के लिए राहत भरी खबर है । यहाँ आज इक्का दुक्का की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव है ।

राज्य स्थापना दिवस पर मिलेंगी न्याय योजना की तीसरी किश्त-संसदीय सचिव

महासमुंद विकासखंड से सर्वाधिक 34 लोगों की जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है । सरायपाली एवं पिथौरा से 7-7 कोविड-19 मिले है । बसना और बागबाहरा से राहत की खबर है, बसना से 2 और बागबाहरा से केवल एक क़ोरोना पॉज़िटिव की रिपोर्ट आयी है ।

हमसे जुड़े ;-