महासमुंद-पिथौरा राइस मिल के संचालक के कार से 09 लाख 20हजार रुपए की दिन दहाड़े उठाईगिरी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले संलिप्त अन्य लोगों कि तलाश कि जा रही है वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
11मई को पिथौरा के राइस मिल के संचालक चितरंजन चौधरी द्वारा SBI पिथौरा से 09 लाख 20हजार रुपए को आहरण कर अपनी कार में लपेट कर कार को अपने घर बाउंड्री के अंदर पोर्च में खड़ी कर घर अंदर चला गया उसी दौरान अज्ञात चोरों द्वारा वाहन का शीशा तोड़कर कार में रखे रकम को चोरी कर ले गए थे ।
थाना पिथौरा पुलिस एवं साइबर टीम द्वारा शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का ग्राम कांडरजा थाना कापू जिला रायगढ़ छतीसगढ़ मे होने का सुराग मिलने पर थाना पिथौरा पुलिस एवं साइबर टीम के द्वारा उक्त जगह पर कापू पुलिस के सहयोग लेकर उक्त जगह पर दबिश देकर एक संदेही को पकड़कर पूछताछ हेतु लाया गया ।
उठाईगीर नट गिरोह का मुख्य सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा
उसे घटना के बारे में पूछताछ करने पर अपना नाम मुकद्दर नट पिता लालजीत नट(28)निवासी कांडरजा थाना कापू जिला रायगढ़ का रहना बताया व् उठाईगिरी करना स्वीकार किया एवं गिरोह द्वारा नगदी रकम 50,000 दिया गया था
जिसे अपने बहन की शादी में 49000 खर्च करना बताया एवं घटना मे
प्रयुक्त बाइक होंडा शाइन व् नगदी रकम1,000 जप्त किया है।
उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
मेघा टेम्लुकर के निर्देशन में व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विनोद मिंझ के मार्गदर्शन पर
थाना प्रभारी गोपाल धुर्वे सायबर सेल प्रभारी संजय राजपूत ,कौशल साहू, देव कोसरिया ,मिनेश ध्रुव,
अभिषेक सिंह, अनिल नायक , त्रिनाथ प्रधान मिहिर बिसी, शैलेश ठाकुर, डिलेश्वरी ध्रुव का योगदान रहा।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/