महासमुंद. छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल से उनके निवास पर मुलाक़ात नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर सहित भाजपा नेताओं ने क्षेत्र में व्याप्त समस्या को लेकर की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष कौशिक नगर पालिका द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो के सम्बंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की.नेता प्रतिपक्ष ने लोगों की मूलभूत सुविधाओं पर और कसावट के साथ नागरिकों की जरूरतों पर विशेष ध्यान रखने को कहा.
नेता प्रतिपक्ष कौशिक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने मुलाक़ात के दौरान कहा कि एक दिसंबर से शुरू हो रहे धान खरीदी में किसानों को होने वाली समस्याओं पर भाजपा नेताओं को पैनी नजर रखने पर जोर दिया है. दोनों नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा जैसी नीति अपनाई जा रही है इससे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना होगा.
वन्य प्राणी तेन्दुए की खाल सहित 2 आरोपी को किया गया गिरफ्तार
उन्होंने कहा अब तक देखा गया है कि प्रदेश में धान बेचने के लिए किसानों को पंजीयन कराने में समस्या हो रही है. ऐसे हालात बन गए हैं कि किसान अपने खून पसीने की गाड़ी कमाई बेचने के लिए ऐड़ी चोटी एक करनी पड़ रही है. यहीं नहीं धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था, और धान खरीदी को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं दिखाई दे रही है.
आगे नेताओं ने कहा कि ऐसी समस्या होने पर स्थानीय नेताओं को मिलकर किसानों की समस्यों को दूर करना होगा.
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर,
सभापति संदीप घोष, पूर्व मण्डल महामंत्री संतोष वर्मा,
राज्य युवा आयोग के पूर्व सदस्य प्रशांत श्रीवास्तव व
भाजपा नेता गोलू मदनकार उपस्थित थे.
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com