Home छत्तीसगढ़ लहंगर में धान खरीदी केंद्र का हुआ शुभारंभ

लहंगर में धान खरीदी केंद्र का हुआ शुभारंभ

लहंगर में धान खरीदी केंद्र का हुआ शुभारंभ

महासमुन्द:-आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लहंगर में धान खरीदी केंद्र का 14 नवम्बर को हेमकुमार निषाद लहंगर के किसान का धान को तौल कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर आमंत्रित मुख्य अतिथि प्रितम पटेल पूर्व अध्यक्ष , अध्यक्षता राधेलाल सिन्हा पूर्व अध्यक्ष, विशेष अतिथि रमाकांत ध्रुव सभापति जनपद पंचायत,गौतम राम ध्रुव, हंस कुमार ध्रुव,मनराखन ठाकुर,दौवा राम ध्रुव,अवध राम ध्रुव,रेख लाल चन्द्राकर,चुनू लाल यादव, रुपसिंह नेताम, एवं अन्य कृषक गण तथा लहंगर, मोहकम, पीढ़ी,परसाडीह,गुडरुडीह के पंजिकृत किसान उपस्थित थे ।

फड प्रभारी के. आर. साहू, कम्प्यूटर आपरेटर कुश कुमार पटेल एवं संस्था के कर्मचारी तथा हेमालो की उपस्थिति में आमंत्रित अतिथियो ने धान एवं कांटा का विधी,विधान से पूजा अर्चना कर इलेक्ट्रॉनिक कांटा से एक बोरी धान तौल कर शुभारंभ किया।

लहंगर में धान खरीदी केंद्र का हुआ शुभारंभ

इस अवसर पर फड प्रभारी ने किसानों से निवेदन करते हुए साफ सुथरा धान लाने एवं अपने गांव की पारी में टोकन काटने की सलाह दिया ‌जिससे सुविधा पूर्वक समर्थन मुल्य में धान खरीदी संचालित हो सके। जिले मे कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी का कार्य प्रारंभ हो रहा है जिससे जिले के किसानों में धान खरीदी को लेकर उत्साह का माहौल है। उक्त आशय की जानकारी राधेलाल सिन्हा ने दी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़