महासमुंद- लाॅकडाउन के दौरान कोई भूखा न रहे इसके लिए संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर द्वारा राशन सामाग्री वितरित की जा रही है। इस दौरान संसदीय सचिव चंद्राकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूक भी कर रहे हैं।
जिला प्रशासन द्वारा छह मई तक लाॅकडाउन का आदेश जारी किया गया है। ऐसे में कई जरूरतमंदों के पास भोजन की समस्या खड़ी हो जाती है। रोज कमाकर खाने वाले लोगों को ज्यादा दिक्कतें होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए संसदीय सचिव चंद्राकर ने राशन सामाग्री बांटने की पहल की गई है।
सात भारतीय नौसेना जहाज तैनात किए गए ऑपरेशन समुद्र सेतु II के लिए
कोविड सेंटर के लिए 06 नग सिलेंडर दान दिया समाज-सेवको ने
इसी तारतम्य में आज रविवार को संसदीय सचिव ने शहर के वार्ड नं 29 में जैन नर्सिंग होम के पीछे जरूरतमंदों को राशन सामाग्री वितरित की। जरूरतमंद लोगों को राहत पैकेट में आटा, दाल, आलू, प्याज, तेल, हल्दी, मिर्च, सोया बड़ी, साबुन आदि सामाग्री का वितरण किया गया।
निधन-ग्राम चिंगरौद में पदस्थ प्रधानपाठक पोखन चन्द्राकर
संसदीय सचिव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के संकटकाल के इस विषम परिस्थितियों में शासन-प्रशासन जरूरतमंदों के साथ है। जरूरतमंद लोगों को लाॅकडाउन के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसका पूरा ख्याल रखने का प्रयास किया जा रहा है। विधायक प्रतिनिधि आवेज खान ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी का समय चल रहा है और लाकडाउन का समय भी है, ऐसे में मजदूरी करने वाले जरूरतमंदों को सूखा राशन देने संसदीय सचिव की पहल सराहनीय है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/