महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर छत्तीसगढ़ कुनबी समाज महासंगठन द्वारा स्थानीय लोहिया चौक में आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj ) की जयंती में शामिल हुए। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने शिवाजी महाराज के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया।
लोहिया चौक में आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर एवं पार्षदगण शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा इतिहास इस बात का गवाह है कि छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj ) का महाराष्ट्र न दिल्ली की गद्दी के आगे झुकता था और न ही अहंकारी अंग्रेजों के आगे। शिवाजी महाराज के नाम से ही मुगलों के पसीने छूटते थे।
संत असंग देव के प्रथम नगर आगमन पर स्वागत किया नपाध्यक्ष व पार्षदों ने
देहात का कवि सम्मेलन के अलावा महेश राजा की अन्य लघुकथा
पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने कुनबी समाज द्वारा शहर को पॉलिथीन, प्लास्टिक बैग से मुक्ति अभियान के उनकी प्रशंसा करते हुए कहा समाज के संख्या बल कम होने के बावजूद भी पहल करना समाज की इच्छा शक्ति को दर्शाता है। पालिका अध्यक्ष ने ऐसे अभियान के लिए पूरी नगर पालिका कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। कार्यक्रम को सभापति संदीप घोष, पार्षद राजेन्द्र चंद्राकर ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व पालिका अध्यक्ष, पार्षद तथा समाज प्रमुखों के साथ वार्षिक कलेंडर एवं शिवाजी महाराज के छायाचित्र अंकित कपड़े से बना बैग का विमोचन किया।
इस अवसर पर उमेश गोतमारे, जितेन्द्र देशमुख, प्रदीप चौधरी, सुवीर चौधरी, चंद्रभान आगाशे, उदित आगाशे, लिगेंद्र आगाशे, प्रथम आगाशे, शिवा आगाशे, विपुल पाटिल, शर्मिला ठाकरे, उमा चौधरी, प्रमिला आगाशे, नेहा आगाशे, प्रियंका आगाशे, मीनाक्षी आगाशे, भावना चौधरी, गोलू मदनकार आदि उपस्थित थे। मंच संचालन समाज के अध्यक्ष मुरलीधर आगाशे ने और आभार प्रकट उमेश गोतमारे ने की।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/