Home खास खबर कृषि सेवा केंद्रों में मिली लापरवाही, कई केंद्रों को नोटिस जारी

कृषि सेवा केंद्रों में मिली लापरवाही, कई केंद्रों को नोटिस जारी

कृषि सेवा केंद्रों में मिली लापरवाही, कई केंद्रों को नोटिस जारी

बलौदाबाजार:- कृषि सेवा केंद्रों में मिली लापरवाही, कई केंद्रों को नोटिस जारी किया गया है । कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर पलारी अनुविभाग में कृषि इनपुट की आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लेने के लिए संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। पलारी एसडीएम दीपक निकुंज के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में तीन कृषि सेवा केंद्रों में अनियमितताएं पाए जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस थमाया गया।

एसडीएम दीपक निकुंज और उर्वरक निरीक्षक सुचिन वर्मा ने रोहांसी स्थित प्राथमिक कृषि साख समिति और जे.के. ट्रेडर्स का निरीक्षण कर उर्वरक के भंडारण और वितरण को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। वहीं ग्राम कोदवा में स्थित वर्मा कृषि सेवा केंद्र और डीएस कृषि सेवा केंद्र की जांच के दौरान पाया गया कि वहां उर्वरक स्कंध और मूल्य सूची नहीं प्रदर्शित थी तथा भंडारण से संबंधित आवश्यक रजिस्टर भी अधूरे थे, जिस पर उन्हें नोटिस जारी किया गया।

कृषि सेवा केंद्रों में मिली लापरवाही, कई केंद्रों को नोटिस जारी

13 हजार किलोमीटर की तीर्थ साइकिल यात्रा कर लौटे ओमप्रकाश का आत्मीय स्वागत

उपसंचालक कृषि दीपक नायक व कसडोल के उर्वरक निरीक्षक धनेश्वर साय ने ग्राम कटगी के देवांगन कृषि केंद्र में औचक निरीक्षण किया, जहाँ बिना वैध दस्तावेज के बायो प्रोडक्ट्स का भंडारण पाया गया। इस पर तत्काल स्कंध विक्रय पर रोक लगाकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

बलौदा बाजार विकासखंड के निरीक्षक लोकनाथ दीवान ने ग्राम लाहोद के महादेव एजेंसी एंड खाद केंद्र का निरीक्षण किया। वहाँ स्कंध व दर सूची का प्रदर्शन नहीं किया गया था और कई दवाएं निर्धारित अवधि से बाहर पाई गईं। फसल स्वास्थ्य केंद्र और रमेश कृषि केंद्र में किसानों को बिक्री के बाद बिल नहीं दिए जा रहे थे। इन सभी केंद्रों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659