Home छत्तीसगढ़ काले कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा लोकतंत्र की जीत-विनोद

काले कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा लोकतंत्र की जीत-विनोद

संसदीय सचिव ने कृषि बिल वापस लेने की फैसले पर दी प्रतिक्रिया

बार–बार किसानों की उपेक्षा करना भाजपा की आदत: विनोद चंद्राकर

महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने तीन काले कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा को लोकतंत्र की जीत और मोदी सरकार के अहंकार की हार बताया। उन्होंने कहा कि काले कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा पहले हो जाती तो सैकड़ों किसानों को जान गवांनी नहीं पड़ती।

संसदीय सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज शुक्रवार को तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की। यह पिछले एक साल से आंदोलनरत किसानों के धैर्य की जीत है। किसानों का बलिदान व्यर्थ नही जाएगा। किसानों के आगे केंद्र सरकार को झुकना पड़ ही गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पारित कृषि बिल विधेयक से किसानों में आक्रोश था।

SC ने कृषि संबंधी कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर केंद्र से मांगा जवाब

काले कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा लोकतंत्र की जीत-विनोद
fail foto

संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि नए कानूनों के जरिए सरकार ने किसानों को कारपोरेट घरानों के हवाले करने की तरफ कदम बढ़ाया था। इस विधेयक के लागू होने पर कार्पाेरेट घराने किसानों से एग्रीमेंट करते। किसानों की फसल या उपज खरीदकर पूंजीपतियों जमाखोरी को बढ़ावा मिलता। इस विधेयक से सहकारी समिति संस्था और मंडी व्यवस्था धीरे-धीरे समाप्त हो जाती। जबकि सहकारी समितियां और कृषि उपज मंडी किसानों को संबल प्रदान करती है।

धान विक्रय पंजीयन तिथि 20 नवम्बर हुई ,संसदीय सचिव ने किया था CM का ध्यानाकर्षित

इस काले कानून को लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त रहा। जिसे लेकर किसान संगठन शुरू से विरोध करते आ रहे थे।

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान कई किसानों को अपनी जान भी गवानी पड़ी।

तब कहीं जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि बिल को वापस लेने का फैसला लिया।

हालांकि यह केंद्र सरकार फैसला दो राज्यों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर भी लिया गया है।

मोदी सरकार को किसानों के हितों से कोई सरोकार नहीं है। इसका जवाब जनता आने वाले चुनाव में देगी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/