ऑगनवाडी कार्यकर्ता नाज़िरा खान ”कोविड विमन वारियर” सम्मान से होगी सम्मानित

राष्ट्रीय महिला आयोग के 29वें स्थापना दिवस को नई दिल्ली में होगी सम्मानित

ऑगनवाडी कार्यकर्ता नाज़िरा खान ''कोविड विमन वारियर'' सम्मान से होगी सम्मानित
Token photo

भोपाल-कोरोना काल में अपनी ड्यूटी पूरी करने के लिए परिवार का विरोध झेलना श्योपुर की ऑगनवाडी कार्यकर्ता नाज़िरा खान के लिए अब उपलब्धि बन गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग नाज़िरा के इस कार्य को सम्मानित करने जा रहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग के 29वें स्थापना दिवस 31 जनवरी को नई दिल्ली में केन्द्रीय महिला-बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन इरानी द्वारा नाज़िरा खान को ”कोविड विमन वारियर” सम्मान से नवाजा जायेगा।

नाज़िरा खान श्योपुर जिले के हीरागाँव की ऑगनवाडी कार्यकर्ता है। स्नातक, बी.एस.डब्ल्यू और पी.जी.डी.सी.ए.तक शिक्षित नाज़िरा ने कोरोना काल में ड्यूटी पूरी करने के लिए परिवार का विरोध झेला। लॉकडाउन की घोषणा के समय नाज़िरा स्वंय डेंगू का इलाज करा रही थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान कई प्रवासी परिवारों को सरकार की गाईडलाइन के अनुसार क्वारेंटीन करवाकर उचित इलाज और सहायता पहुँचाई।

लोकतंत्र के महापर्व पर कविता के जरिये देश को किया तिरंगा तोला नमन…

नाज़िरा बताती है कि करीब पाँच हजार की आबादी वाले उनके गाँव में एक हजार से ज्यादा लोग रोजी-रोटी की तलाश में गाँव से दूर काम करते थे। लॉकडाउन की घोषणा होते ही प्रवास पर गए सभी लोग गाँव वापस आने लगे। उन्होंने बताया कि महानगरों से गाँव लौट रहे ग्रामीणों से संक्रमण का खतरा ज्यादा था। वे जानती थी कि यदि बाहर से लौटे लोगों को क्वारेंटीन नहीं किया और उनकी समुचित चिकित्सीय जाँच नहीं कराई तो कोरोना संक्रमण पूरे गाँव में फैल सकता है।

छेरछेरा छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण त्योहार जिसमें अन्नदान करने की परंपरा है-प्रकाश

नाज़िरा ने ग्राम प्रधान और सरपंच की मदद से भाग-दौड़ कर बाहर से आये सभी लोगों को क्वारेंटीन कराना शुरू कर दिया। उनका बाहर जाना, लोगों से मिलना ससुराल के बुजुर्गों को नागवारा लगा। उन्हें नौकरी से त्यागपत्र तक देने पर जोर दिया गया।

नाज़िरा के पति ने उनका साथ दिया और परिवार के लोगों को समझाया

संकट की इस घड़ी में गाँव के लोगों की मदद करने की इजाजत नाज़िरा को दिलाई।

राष्‍ट्र सेवा में राष्‍ट्रीय कैडेट कोर-NCC की भूमिका की सराहना की PM मोदी ने

लोगों को सुरक्षित रखने के फैसले और नाज़िरा की समझदारी से

आज पूरा गाँव कोरोना से मुक्त है। नाज़िरा आज न केवल लोगों को

कोरोना सुरक्षा के उपाय बता रही है बल्कि ऑगनवाड़ी से जुड़े सभी परिवारों

को पोषण आहार टी.एच.आर और अन्य सेवाएँ सुचारू रूप से दे रही है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices