महासमुंद- जिला स्वास्थ्य ने मंगलवार को दो मरीजों की मृत्यु होने की पुष्टि की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के. परदल से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें एक 56 वर्षीय पुरुष महासमुंद निवासी थे। दिनांक 26 सितम्बर 2020 से डेडेकेटेड कोविड अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। उन्हें टाइफाइड की शिकायत थी साथ ही वे कोविड-19 के धनात्मक भी पाए गए थे। मंगलवार 29 सितम्बर 2020 की शाम को उनकी तबियत अधिक बिगड़ गई। जिस पर चिकित्सकों द्वारा उन्हें जीवनरक्षक उपचार दिया गया। फ़िर भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। शाम करीब 7 बज कर 20 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी दीपक तिवारी ने बताया कि बुधवार 30 सितम्बर 2020 को कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकाॅल के तहत चिकित्सकीय दल एवं स्थानीय दण्डाधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत अंतिम संस्कार किया गया.
इसी प्रकार दूसरा प्रकरण राजधानी के एक निजी चिकित्सालय में हुई मृत्यु का है। जिसमें 67 वर्षीय महिला जो कि सागरपारा, पिथौरा की मूल निवासी थीं, वे रायपुर के निजी चिकित्सालय में 23 सितम्बर 2020 से उपचार ले रहीं थीं। इस दौरान मंगलवार 29 सितम्बर 2020 को रात्रि करीब 10 बज कर 30 मिनट पर उनकी मृत्यु हो गई। उन्हें कोविड-19 की धनात्मक पाई गईं और उन्हें अनियमित रक्तचाप, मधुमेह और निमोनिया जैसी बीमारियाँ थी।अंतिम संस्कार के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी डाॅ. अनिमेस राय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर को ही उनकी पार्थिव देह को उनके निवास स्थल की ओर रवाना कर दिया गया था। खण्ड चिकित्सा अधिकारी, पिथौरा डाॅ. तारा अग्रवाल ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी श्री बी.एस. मरकाम (राजस्व) एवं चिकित्सक डाॅ. महेंद्र चैधरी की उपस्थिति में कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकाॅल के तहत उनका अंतिम संस्कार किया गया.
हमसे जुड़े :