Home छत्तीसगढ़ कोविड सेंटर के लिए 06 नग सिलेंडर दान दिया समाज-सेवको ने

कोविड सेंटर के लिए 06 नग सिलेंडर दान दिया समाज-सेवको ने

एसडीएम ने कहा संजीवनी बूटी का काम करेगी

कोविड सेंटरके लिए 06 नग सिलेंडर दान दिया समाज-सेवको ने

पिथौरा-कोविड-19 बीमारी से जूझ रहे लोगों को ऑक्सीजन की पूर्ति को लेकर के स्थानीय समाज सेवकों के द्वारा 06 नग जंबो साइज के ऑक्सीजन सिलेंडर एसडीएम को सौंपा गया ।

4,50,000 रेमेडिसविर शीशियों का आयात करेगा भारत,आज पहुंचेगी पहली खेप

बता दें कि एसडीएम राकेश कुमार गोलछा की पहल पर नगर में कोरोना केयर सेंटर चलाया जा रहा है । पर्याप्त संसाधन के अभाव में एसडीएम ने समाज सेवकों से आग्रह किया था कि ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए सिलेंडर की आवश्यकता है, जिस पर स्थानीय अग्रवाल समाज, व्यापारी एकता मंच, साहू समाज,पवन अग्रवाल सहित कुछ समाज सेवकों ने अपनी ओर से 06 नग जंबो सिलेंडर की व्यवस्था करते हुए एसडीएम को सौंपा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एसडीएम गोलछा ने कहा कि इस महामारी में ये आक्सीजन के सिलेंडर संजीवनी बूटी का कार्य करेगी ।

विधायक निधि के दो करोड़ व् दो माह की सैलरी दान,संसदीय सचिव की अनूठी मिसाल

कोविड सेंटरके लिए 06 नग सिलेंडर दान दिया समाज-सेवको ने

मेडिकल स्टोर संचालक के अनाधिकृत अस्पताल को प्रशासन ने किया सील

इस दौरान अग्रवाल सभा पिथौरा के अध्यक्ष सुरेश बंसल,सचिव बजरंग अग्रवाल,(वकील)व्यापारी एकता मंच के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल,गोपाल शर्मा,रितेश महान्ति, साहू समाज के दुलीकेशन साहू, हीरा साहू ,समाजसेवी राजेंद्र सिन्हा पत्रकार, राजेश मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/