Home खेल कोविड -19 की जांच में पॉज़िटिव पाये गए पैरा-तीरंदाज़ अंकित

कोविड -19 की जांच में पॉज़िटिव पाये गए पैरा-तीरंदाज़ अंकित

भारतीय खेल प्राधिकरण-साई के अधिकारियों ने सोनीपत के अस्पताल में किया भर्ती

Para-archer
फाइल फोटो

दिल्ली-सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण के एनआरसी में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में भाग ले रहे पैरा-तीरंदाज़ अंकित, कोविड-19 जांच में पॉज़िटिव पाये गए हैं। उचित उपचार सुनिश्चित करने और उचित स्वास्थ्य देखभाल के लिए, अंकित को बुधवार को सोनीपत के भगवान दास अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

35 वर्षीय मरीज की मौत मरणोपरांत निकला कोविड पाॅजिटिव

इन नियमों का पालन नही करने पर रेलवे आप पर जुर्माना या भेज सकती है जेल

भारत world में जेनेरिक दवाओं के सबसे बड़े निर्माताओं और निर्यातकों में शामिल-गौडा

होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नॉलाजी & एप्लाईड में online- offline आवेदन 19 तक

 

पैरा-तीरंदाजी शिविर 5 अक्टूबर को शुरू हुआ था। आठ तीरंदाजों सहित शिविर में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने कोविड-19 की आरटी-पीसीआर नकारात्मक जांच रिपोर्ट जमा करने के बाद शिविर में प्रशिक्षण शुरू किया था। शिविर के लिए जारी विशेष मानक संचालन प्रक्रिया-एसओपी के अनुसार, शिविर में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के नमूने 12 अक्टूबर को पुनः परीक्षण के लिए ले लिए गए जहाँ अंकित की रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई। अस्पताल ले जाने से पहले उन्हें तुरंत सोनीपत में प्राधिकरण के एनआरसी मेडिकल सेंटर के ऊपर बनाए गए आइसोलेशन वॉर्ड में पहुंचा दिया गया।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com