Home छत्तीसगढ़ कोरोना वॉरियर्स “मितानिनों” का कार्य हैं काबिले-तारीफ-पालिकाध्यक्ष प्रकाश

कोरोना वॉरियर्स “मितानिनों” का कार्य हैं काबिले-तारीफ-पालिकाध्यक्ष प्रकाश

कोरोना वॉरियर्स (मितानिनों) का प्रशस्तिपत्र देकर उनका सम्मान किया

msmd-01-0

महासमुंद- मितानिन दिवस 2020 के मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि,वैश्विक महामारी जैसे संक्रमण के बावजूद मितानिनों ने अपनी परवाह किए बिना लोगों की सेवाओं में लगी रहीं। कोरोना जैसी महामारी के बीच घर घर जा कर सर्वे किया गया, वार्डों में महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का काम किया गया है, उनका यह कार्य काबिले-तारीफ हैं।

मितानिन दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कोरोना वॉरियर्स (मितानिनों) का प्रशस्तिपत्र देकर उनका सम्मान किया गया। इस मौके पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा स्वास्थ्य विभाग जहां नहीं पहुंच सकती, वहां मितानिन बहने पहुंच कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य किया जाता है ।

उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते, और पहुंच भी गए तो इलाज ठीक से नहीं मिल पाता है। ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद करना, भगवान की सेवा करने से कम नहीं है। लॉक डाउन के दौरान मितानिन बहनों ने कोरोना वॉरियर्स बन कर काम किया है।

हजारों गर्भवती माताओं के लिए बाइक एम्बुलेंस हो रही वरदान साबित-

कोरोना वॉरियर्स "मितानिनों" का कार्य  हैं काबिले-तारीफ
msmd-01

ग्रामीणों की सोच से भालूओं के लिए पहाड़ पर ही हुई दाना-पानी की व्यवस्था

इस दौरान मितानिनों ने पालिका अध्यक्ष को गुलदस्ता भेंट की. पालिका अध्यक्ष ने 27 वार्डों से आये कोरोना वॉरियर्स (मितानिनों) को स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए, प्रशस्तिपत्र देकर उन्हें सम्मानित किया ।

इस अवसर पर पार्षद कमला बरिहा, रिंकू चंद्राकर, राजू बाघमारे, सीएमओ ए. के.हालदार, गोलू मदनकार, महेन्द्र सिक्का, विक्की महानंद, मितानिन रानी शर्मा, विशाखा ध्रुव, उषा पटेल, कविता भोसले, पुष्पा बघेल, लक्ष्मी यदु, देवकी चतुर्वेदी, पिंकदेवी, चंपा उपाध्याय, सुषमा नायाक, राजबती साहू, सत्या साहू, रजनी औसर, मीना चंद्राकर, गोदावरी साहू, अंशु निषाद, जानकी, सरोज सिन्हा, मालती नायाक, नंदनी नामदेव, अनीता ठाकुर आदि उपस्थित थे ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com