दिल्ली- देश में पिछले 24 घंटों में 500 से कम मौतें (480) दर्ज की गईं हैं। विश्व में भारत में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा सबसे कम है और यह 22 मार्च के बाद कम दर्ज किया गया है तथा इसमें लगातार गिरावट आ रही है।
देश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीजों के प्रभावी चिकित्सकीय प्रबंधन को लेकर केन्द्र और राज्य/संघ शासित प्रदेशों के केन्द्रित प्रयासों से भारत में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत हो गई है। कोरोना के नए मामलों की रोकथाम (कंटेनमेंट) की प्रभावी रणनीति, व्यापक पैमाने पर टेस्टिंग और सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मानकीकृत चिकित्सकीय प्रबंधन प्रोटोकॉल के कारण मौतों की संख्या में काफी गिरावट आई है।
ब्रेकिंग न्यूज -सड़क हादसा में बाप-बेटा के साथ मामा की मौत
पिछले 24 घंटों में 59,105 मरीज ठीक हुए हैं इसके साथ ही देश में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या 71 लाख से अधिक (71,37,228) हो गई है। एक दिन में कोरोना से ठीक होने वाले सबसे अधिक मरीजों की वजह से भी राष्ट्रीय रिकवरी दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह इस समय 90.23 प्रतिशत है।
15 साल बंदरबांट करने वाले हमे नसीहत ना दें CM का फैसला काबिले-तारीफ़- इदरीस
भारत में लगातार कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी आ रही है और इस समय कोरोना के सक्रिय मामले कुल पॉजिटिव मामलों का 8.26 प्रतिशत है और इनकी संख्या 6,53,717 है। यह आंकड़ा 13 अगस्त के बाद सबसे कम है जब कोरोना के सक्रिय मामले 653622 थे।
कोरोना से जितने नए मरीज ठीक हुए हैं उनमें से 78 प्रतिशत 10 राज्यों/संघ शासित प्रदेशों में है। एक दिन में सबसे ज्यादा ठीक होने वाले कोरोना के मरीजों कर्नाटक से हैं जहां 10,000 से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं और इसके बाद केरल का स्थान है जहां 7000 से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं।
खेत में धान काट रहे किसान को हाथी ने मार डाला,पत्नी ने दौड़कर बचाई अपनी जान
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,148 नए पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं। नए पुष्ट मामलों में 82 प्रतिशत 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से हैं। केरल और महाराष्ट्र का नए मामलों में सबसे अधिक योगदान है जहां 6,000 से अधिक (प्रत्येक राज्य) मामले देखे गए हैं। इसके बाद कर्नाटक, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में 4,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
हृदय रोगियों को सर्दियों के मौसम में विशेष सावधानी की है जरूरत- डॉ खान
पिछले 24 घंटों में कोरोना से 480 मौतें हुईं हैं जिनमें से लगभग 80 प्रतिशत 10 राज्यों/संघ शासित प्रदेशों से है। मौत के नए मामलों में 23 प्रतिशत से अधिक महाराष्ट्र (112 मौतें) से हैं।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com