Home छत्तीसगढ़ महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में शुक्रवार को 93-76 कोरोना के नए मरीज...

महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में शुक्रवार को 93-76 कोरोना के नए मरीज मिले

file photo

महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-12 दिसम्बर शनिवार को जिला में 93 कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि हुई है । मिली जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है। आज जिला में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 93 है।

धान खरीदी के शुरूआती दिन अवैध परिवहन करते ट्रक से 275 कट्टा धान जब्त

आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या ,7289 स्वस्थ होकर बुधवार को डिस्चार्ज की संख्या 12 ,स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 6301, आज हुये मृत्यू की संख्या 01 ,अब तक कुल मृत्यू की संख्या 101 है।आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या, विकासखण्डवार का योग इस तरह से है ।

महासमुंद नगरपालिका परिषद में राशि महिलांग होंगीं नेता प्रतिपक्ष

महासमुन्द 13 बागबाहरा 15 पिथौरा 23 बसना 18 सरायपाली 24 है । इस तरह से आज जिले में कुल 93 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई ।

वर्चुअल मैराथन की तैयारी,500 प्रतिभागियों को किया गया टी-शर्ट का वितरण

बलौदाबाजार जिले में कोरोना के 76 नए मामलों की पहचान

बलौदाबाजार- कोरोना के 76 नए मामलों की पहचान जिले में किया गया है। ब्लॉकवार मिली जानकारी के अनुसार इनमें बलौदाबाजार से 11, भाटापारा से 09, बिलाईगढ़ से 22, कसडोल से 11, पलारी से 05 और सिमगा से 18 पॉजिटिव केस शामिल हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 8073 हो गई है।

इलाज़ में ठीक होने के बाद 207 मरीज़ों को आज छुट्टी दे दी गई। अब तक 7619 लोग ठीक हो चुके हैं। अब Active Cases- 333 हैं, जिनका इलाज़ जारी है। कोरोना से Deaths (Cumulative) – 121 है  जिले में आज कोरोनावायरस से एक भी मौत रिकार्ड दर्ज नहीं कि गई है।

01 दिसम्बर को महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में 112-123 कोरोना के नए मरीज मिले

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com