महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-26 नवम्बर गुरुवार को जिला में 59 कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि हुई है । मिले जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है। आज जिला में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 59 है।
आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या ,6180 स्वस्थ होकर बुधवार को डिस्चार्ज की संख्या 94 ,स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 5190, आज हुये मृत्यू की संख्या 00 ,अब तक कुल मृत्यू की संख्या 89 है।आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या, विकासखण्डवार का योग इस तरह से है ।
महासमुन्द 15 बागबाहरा 07 पिथौरा 16 बसना 10 सरायपाली 11है । इस तरह से आज जिले में कुल 59 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई ।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान covid-19 के 44,489 नये पुष्ट मामले हुए दर्ज
बलौदाबाजार में कोरोना के 76 नए मरीज़ों की पुष्टि
बलौदाबाजार- कोरोना संक्रमण के 76 नये मरीज़ आज सामने आए हैं। इलाजरत 75 मरीज़ आज ठीक भी हुए। स्वास्थ्य विभाग ने आज 1845 लोगों के सैंपल लिए। वही आज एक 70 वर्षीय बुजुर्ग मरीज़ की मौत इलाज के दौरान हो गई।
सीएमएचओ डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज पॉजिटिव पाये गये लोगों में सबसे अधिक 22 मरीज़ कसडोल विकासखण्ड से हैं। बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 06, बलौदाबाजार एवं भाटापारा विकासखण्ड से 10-10, पलारी से 17 और सिमगा से 11 मरीज़ शामिल हैं। इस प्रकार जिले में अब तक 6944 लोग संक्रमित और इनमें से 6165 लोग ठीक हो चुके हैं।
अब सक्रिय मरीज़ 670 रह गए हैं, जिनका इलाज़ जारी है। कसडोल ब्लॉक के एक 70 वर्षीय बुजुर्ग मरीज़ की मौत इलाज के दौरान एम्स में हो गई। वह गंभीर बीमारी से पीड़ित था। इस प्रकार जिले में कोरोना से मौतों की संख्या 109 पहुंच चुकी है।
धान खरीदी की तैयारी के संबंध में वीसी से अपर मुख्य सचिव ने ली जानकारी
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com