महासमुंद- जिले के नगरीय एवं ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर कोरोना सघन समुदायिक सर्वे काम सोमवार से शुरू हो गया है। कोरोना सघन समुदायिक सर्वे अभियान में जहां मितानिन नहीं है वह आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं, बहुउददेश्यीय स्वास्थ्य कार्यकताओं, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मैदानी अमले की डयूटी लगायी गई है।
वे लोगों के घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले रहे है। संदिग्ध मिलने पर उनका कोराना टेस्ट भी किया जाएगा। जिले में यह अभियान 12 अक्टूबर 2020 तक चलेगा। क्षेत्र के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में घर-घर जाकर सर्विलांस का कार्य भी किया जा रहा है। इसके तहत कार्यकर्ताएं लोगांे से सर्दी खासी, बुखार, गले में खराश, मुंह में खाना का स्वाद न आना व गंध का न आना ऐसे अनेक लक्षणों की जानकारी भी ले रहे है। जिले के सभी समुदायिक व उप स्वास्थ्य केन्द्रों में कोराना की निःशुल्क जांच भी की जा रही है।
महिलाओं के प्रकरणों में तत्परता से करें कार्रवाई लापरवाही बर्दाश्त नही-डीजीपी
केन्द्रीय रेल मंत्री गोयल ने फूलबागान मेट्रो स्टेशन का किया उद्घाटन
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के. परदल ने सभी सर्वे दलों को इस अभियान के दौरान कोराना वायरस संक्रमण से बचने के सभी जरूरी उपायों और कोविड-19 की गाईलड लाइन का पालन करने को कहा है। अभियान के दौरान घर-घर कोविड-19 के सभी मरीजों की जल्द से जल्द पहचान कर त्वरित उपचार सुनिश्चिित किया जा रहा है। साथ ही आईसोलोशन के जरिए कोराना वायरस संक्रमण की श्रृंखला भी तौड़ी जा रही है।
डाॅ. परदल ने बताया सर्वे के दौरान कोरोना के संदिग्ध मरीजों की पहचान संख्या ज्यादा होने अधिक उम्र के 60 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजो,गर्भवती मलिाओं, पांच से कम आयु के बच्चों, मधुमेह, उच्च रक्चात, किडनी आदि रोगी जोखिम समूह के लक्षण वाले व्यक्तियों की कोरोना की जांच पहले की जायेगी। उनका तुरंत उपचार किया जायेगा।
हमसे जुड़े :