Home क्राइम कोमाखान पुलिस ने गांजा तस्करी मामले में दो युवक को किया गिरफ्तार

कोमाखान पुलिस ने गांजा तस्करी मामले में दो युवक को किया गिरफ्तार

कार के डिग्गी में 50 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला 50 kg of illegal narcotic ganja was found in the car's diggi

कोमाखान पुलिस ने गांजा तस्करी मामले में दो युवक को किया गिरफ्तार

महासमुंद- कोमाखान पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी का मामला दर्ज किया गया है,इस मामले में उत्तरप्रदेश के दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों के पास से 50 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसका बाजार मूल्य 10,00,000 रुपए है,को जब्त किया गया है ।आरोपीयों के खिलाफ अपराध क्रमांक 16/2022 धारा 20(b) ndps act पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

परीक्षा पे चर्चा में भाग लेने की अंतिम तिथि हुई 3 फरवरी तक

मिली जानकारी के अनुसार कोमाखान पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली कि एक सफेद रंग की रिनाल्ट ट्रिवर कार क्रमांक UP32-MJ-0411 में दो व्यक्ति जो अपने कार में अवैध रूप गांजा रखकर बेचने के लिये ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर लेकर आ रहे है,गांजा को उत्तरप्रदेश ले जाकर बेचा जाएगा । इस सूचना पर पुलिस कि टीम ने ग्राम टेमरी नाका में उक्त वाहन को रोककर पुछताछ किया गया।

अवैध रेत उत्खनन मामले में कार्रवाई न होने पर अधिकारियों पर गिरेगी गाज CM बघेल

कोमाखान पुलिस ने गांजा तस्करी मामले में दो युवक को किया गिरफ्तार

मिर्ची बोरा के नीचे से निकला 64 लाख का गांजा MP के दो तस्कर किए गए गिरफ्तार

वाहन में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुधांशु मिश्रा पिता सतीश मिश्रा (27) बाबदपुर थाना बड़गांव जिला वाराणसी उत्तरप्रदेश एवं दूसरा व्यक्ति मोहित वर्मा पिता प्रमोद कुमार वर्मा(27) सैतपुर थाना सैतपुर कोतवाली जिला गाजीपुर उत्तरप्रदेश का निवासी होना बताया । कोमाखान पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी ली तो कार के डिग्गी में दो सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 50 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला,जिसको जब्त किया गया । उक्त कार्यवाही शिव कुमार प्रसाद,कृष्णा पटेल, हरीश साहू, योगेश ध्रुव, जुनैद खान द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द