महासमुंद। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा की पहल और किसानों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कोडार जलाशय से रबी फसल की सिंचाई के लिए खेतों में पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है। विधायक ने कहा कि किसानों की लगातार मांग को देखते हुए रबी फसल के लिए जल आपूर्ति जरूरी है, इसलिए 5 जनवरी से ही सिंचाई जल उपलब्ध कराया जाए।
इस योजना के तहत जिले की कोडार वृहद जलाशय परियोजना की बाईं तट नहर प्रणाली के माध्यम से किसानों को पानी दिया जाएगा। किसानों तक सूचना पहुंचाने के लिए कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराई जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पानी अंतिम छोर तक पहुंचे। इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला जल उपयोगिता समिति के अध्यक्ष विनय कुमार लंगेह ने बताया कि रबी सिंचाई के लिए किसानों से समय-समय पर आवेदन प्राप्त हुए थे। इन सभी पहलुओं पर विचार करते हुए समिति ने सर्वसम्मति से 5 जनवरी से पानी छोड़े जाने का निर्णय लिया है।
कोडार जलाशय से रबी फसल सिंचाई के लिए 5 जनवरी से मिलेगा पानी
विधायक सिन्हा ने निर्देश दिए कि किसानों को जल प्रदाय उनकी मांग और जलभराव की स्थिति के अनुसार किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नहर के तटों को काटकर पानी लेने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि प्रयास यह होना चाहिए कि पानी नहर के
अंतिम सिरे तक सभी किसानों के खेतों में पहुंचे।
जल संसाधन विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता अजय कुमार खरे ने जानकारी दी
कि कोडार वृहद परियोजना की बाईं तट नहर प्रणाली से 13 गांवों के लगभग 1600 हेक्टेयर क्षेत्र
को रबी सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इनमें बंजारी, घोंघीबाहरा, बनसिवनी, कौंदकेरा,
सोरिद, चोरभट्ठी, नयापारा, परसदा, बेमचा, मुस्की, कांपा, खरोरा और बरोंडाबाजार शामिल हैं।
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659






































