Home छत्तीसगढ़ कलार समाज सेवा मंच ने सूखा राशन एंव हरी सब्जियों का किया...

कलार समाज सेवा मंच ने सूखा राशन एंव हरी सब्जियों का किया वितरण

कलार समाज सेवा मंच ने सूखा राशन एंव हरी सब्जियों का किया वितरण

अजित पुंज-बागबाहरा-छत्तीसगढ़ डड़सेना ( सिन्हा ) कलार समाज कौड़िया परिक्षेत्र सेवा मंच के मार्गदर्शन में पुनः सात गांव अट्ठारहगुड़ी, लक्ष्मीपुर भीथिडीह, मंडीपारा राजासेवैया, गोपालपुर, लोहराकोट एंव बल्दीडीह में कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान अत्यंत प्रभावित गरीब व असहाय परिवारों को सुखा राशन एंव हरी सब्जियों का पुनः वितरण किया गया।

कलार समाज के जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिन्हा ने बताया यह कार्य सेवा मंच के प्रमुख मार्गदर्शक राजेन्द्र सिन्हा , लोकनाथ डड़सेना, प्रेम सिन्हा, बुधेश्वर डड़सेना, शशिकुमार डड़सेना, परसराम डड़सेना, सीताराम सिन्हा, मिलाप डड़सेना, रतन डड़सेना, साबुलाल डड़सेना, शैलेन्द्र डड़सेना, रामकुमार डड़सेना, लीलाधर डड़सेना, लोकप्रकाश डड़सेना, हेमन्त डड़सेना, माखन डड़सेना के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी के चलते अत्यंत प्रभावित जरूरत मंद समाज मे गरीब परिवारों को सामाजिक बंधुओं के सहयोग से गांव के मुखिया लोगों से चर्चा कर सुखा राशन एंव हरी सब्जियों का वितरण किया जा रहा है ।

शहर के विभिन्न वार्डों में अब तक 6 हजार से अधिक लोगों तक राशन के पैकेट पहुचें

कलार समाज सेवा मंच ने सूखा राशन एंव हरी सब्जियों का किया वितरण

इसके अलावा जब तक कोरोना महामारी से समाज के गरीब तब के लोग प्रभावित रहेंगे तब तक समाज के लोगों को सेवा मंच के माध्यम से यह सुविधा मुहैय्या कराया जावेगा। जिला उपाध्यक्ष सिन्हा ने कहा है कि कलार समाज सेवा मंच को समाज के मुखिया लोगों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है उसी का परिणाम है कि समाज के लगभग 30 प्रमुख सहयोगी साथियों के सहयोग से पूर्व में 200 जरूरत मंद परिवारों को सुखा राशन एंव हरी सब्जियों का वितरण किया जा चुका है। साथ ही केविड 19 से लड़ाई के लिये केविड केयर सेंटर लहरौद पिथौरा में 2 नग जम्बो ऑक्सीजन सलेंडर 1 नग इनवाटर बेटरा 225 नग N95 मास्क भी प्रदाय किया गया है।

जबलपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन के कालाबाजारी करते हुए दो व्यक्ति गिरफ्तार

कलार समाज सेवा मंच ने सूखा राशन एंव हरी सब्जियों का किया वितरण

आज कलार समाज सेवा मंच को सुखा राशन एंव हरी सब्जियों के वितरण के लिये सहयोग प्रदाय करने वालों में राजेन्द्र सिन्हा,  लोकनाथ डड़सेना, महेश सिन्हा, रूखमण डड़सेना, प्रेमचंद डड़सेना,नरेन्द्र डड़सेना, आत्मा राम डड़सेना, राजेश सिन्हा, नेपाल डड़सेना, परमेश्वर सिन्हा, रूपसिंग डड़सेना, नंदकुमार डड़सेना, आत्माराम गजेंद्र  अजित डड़सेना, योगेन्द्र डड़सेना, रामायण डड़सेना, भगवती सिन्हा, विक्की सिन्हा का विशेष योगदान रहा है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/