महासमुंद। ग्राम पंचायत भोरिंग के उपमंडी में सीसी रोड के साथ ही किसान कुटीर का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने निर्माण कार्यों के लिए भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि किसान कुटीर बनने से किसानों को सहुलियत हो सकेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे,विशेष अतिथि के रूप में मंडी उपाध्यक्ष गोविंद साहू, सदस्य चमन सिन्हा, दीपक साहू, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, विधायक प्रतिनिधि संतोष साहू, अश्वनी गिलहरे, गौतम सिन्हा, राजेश चंद्राकर, गजेंद्र साहू, शैलेंद्र सेन मौजूद थे।
भारत जोडो पद यात्रा के शुरू से लेकर अंत तक रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चक्रधारी का हुआ भव्य स्वागत
“ले चलहहूं अपन दुवारी” 36गढ़ी फिल्म को प्रदेश मे मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स
अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने कहा कि किसान कुटीर भवन में किसानों के लिए एक कमरा बनेगा। एक हाल रहेगा। महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग सर्वसुविधायुक्त शौचालय बनाया जाएगा। मंडी में किसान अपने काम से पहुंचते है। बैठने की व्यवस्था नहीं होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में किसानों के लिए ही कुटीर भवन बनाने शासन ने सकारात्मक पहल की है। भवन बनने के बाद किसानों को राहत मिलेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच उषा राजेश साहू, पुष्पा तेजराम साहू, शिशुपाल बर्मन, डा तुलसीराम साहू, वेदप्रकाश साहू, हेमधर आवड़े, श्यामबाई निर्मलकर, अभिषेक नेहरू राजीव मितान कलब अध्यक्ष, सुखनंदन डहरिया, कविदाश सोनवानी, राहुल आवडे, सुरूज ढीढी, सेवंतीन साहू, रेखा ढीढ़ी, तेजराम साहू, नीतू साहू, भारती लाकेश्वरी पाठक सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।