Home छत्तीसगढ़ निसदा में किसान चौपाल का आयोजन,महापंचायत आयोजन कर्ताओं का किया स्वागत

निसदा में किसान चौपाल का आयोजन,महापंचायत आयोजन कर्ताओं का किया स्वागत

न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून की मांग गांवो से भी,महापंचायत आयोजन कर्ताओं का गमछा व नारियल भेंट कर किया स्वागत

निसदा में किसान चौपाल का आयोजन,महापंचायत आयोजन कर्ताओं का किया स्वागत

महासमुंद-आरंग विकास खंड के ग्राम निसदा में किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें राजिम में आयोजित किसान महापंचायत की अगुआ साथियों तेजराम विद्रोही, जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर और मदन लाल साहू का गमछा व नारियल भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर ग्रामीण खुम्मन सिन्हा, त्रिभुवन साहू, सीताराम साहू, दशरू साहू, नरेशू ध्रुव, पुराणिक साहू, मनहरण साहू आदि ने किसान महापंचायत राजिम में शामिल होने का अपना अनुभव साझा किया और कहा कि राजिम में सम्पन्न किसान महापंचायत में शामिल होने के बाद ही जाना कि केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया कृषि सुधार कानून कितना खतरनाक और भयावह है।

चाय व् काफी की खेती को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड गठन का लिया निर्णय CM ने

निसदा में किसान चौपाल का आयोजन,महापंचायत आयोजन कर्ताओं का किया स्वागत

सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की जान बचावों और इनाम पाओं- अच्छी पहल

ग्रामीण चौपाल को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संचालक मंडल सदस्यों तेजराम विद्रोही, जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर और मदन लाल साहू ने तीनों कृषि कानूनों के संर्दभ में सरल शब्दों में अपनी बात को रखे और कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी कानून क्यों जरूरी है।

इस चौपाल में भारत माला परियोजना के तहत लिए जा रहे जमीन का चार गुना मुआवजा न देकर दो गुना मुआवजा देने की बात सामने आयी है जिसके खिलाफ संघर्ष को तेज करने की बात कही गई वही ओला वृष्टि से सब्जियों व अन्य फसलों को हुए नुकसान की मुआवजा की बात को लेकर लड़ाई आगे बढ़ाई जाएगी जिसे चौपाल में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर में सहमति दी।