Home छत्तीसगढ़ किसान प्रदर्शनी मेला में भाग लेने जिला के किसान राजधानी हुए रवाना

किसान प्रदर्शनी मेला में भाग लेने जिला के किसान राजधानी हुए रवाना

संसदीय सचिव ने हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना Parliamentary Secretary flagged off the bus

किसान प्रदर्शनी मेला में भाग लेने जिला के किसान राजधानी हुए रवाना

महासमुंद। इंदिरा गांधी Indira Gandhi कृषि महाविद्यालय रायपुर में आयोजित किसान प्रदर्शनी मेला में जिले से सौ किसान शामिल होंगे। आज शुक्रवार को संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कृषि विभाग के पास बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मीना दास व् सेवती साहू अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुई सम्मानित

मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी Indira Gandhi कृषि महाविद्यालय 11 मार्च से 14 मार्च तक किसान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होने जिले से सौ किसान आज शुक्रवार को रवाना हुए। संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।

पुलिस क्राइम ब्रांच का नकली अधिकारी बनकर लूटपाट के मामले में एक गिरफ्तार

किसान प्रदर्शनी मेला में भाग लेने जिला के किसान राजधानी हुए रवाना

डा.योगिता राठी को नारी शक्ति सम्मान समारोह में किया गया सम्मानित

इस दौरान प्रमुख रूप विधायक प्रतिनिधि दाऊलाल चंद्राकर, अमित कुमार मोहंती उप संचालक कृषि महासमुंद, भीमराव घोडेसवार वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी महासमुंद, जितेन्द्र चंद्राकर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अलका सोनी, कल्पना साहू, उषा मरावी, बीएल अहिरवार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, मनोज पटेल कृषि विकास अधिकारी, कुलेश्वर ध्रुव ऑपरेटर, राजेश साहू एटीएम अभिषेक शर्मा अकाउंटेंट आदि उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द