बलौदाबाजार:-कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचकर भर्ती किसान के स्वास्थ्य का जायजा लिया व तहसील सुहेला मे घटित घटना की जांच के लिए आदेश किया जारी है ।
कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को तहसील सुहेला मे घटित घटना के कारण जिला अस्पताल बलौदाबाजार मे ईलाज के लिए भर्ती किसान हीरालाल साहु से मिलने पहुंचे। उन्होंने किसान एवं उनके परिजनों से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी ली। कलेक्टर ने हीरालाल की बेहतर ईलाज सुनिश्चित करने उपस्थित चिकत्सकों को निर्देशित किया।
कलेक्टर सोनी ने बताया कि घटना के सम्बन्ध मे जांच कर तथ्यात्मक जानकारी प्रस्तुत करने के लिए एसडीएम सिमगा को आदेशित किया गया है। जारी आदेश मे कहा गया है कि अतिशीघ्र जांच कर तथ्यात्मक जानकारी प्रस्तुत किया जाए।
जिलेवासियो को दी होली की शुभकामनाएं
कलेक्टर दीपक सोनी ने जिलेवासियों को रंग पर्व होली की बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने होली का त्यौहार शांति व भाईचारे के साथ तथा हर्बल गुलाल का उपयोग कर होली मनाने की अपील की है।
कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि होली का त्योहार प्रेम, सौहार्द और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। यह रंगों का पर्व हमें समाज में सद्भाव बनाए रखने और एक-दूसरे के प्रति सम्मान व स्नेह दर्शाने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस पर्व को शांति, सौहार्द और सुरक्षित तरीके से मनाएं।
किसान के स्वास्थ्य का जायजा लिया कलेक्टर ने
उन्होंने विशेष रूप से अनुरोध किया है कि होली खेलते समय स्वच्छता और पर्यावरण का ध्यान रखें, केमिकल युक्त रंगों के बजाय प्राकृतिक रंगों का उपयोग करें। उन्होंने जल संरक्षण को प्राथमिकता देने, शराब पीकर वाहन न चलाने एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने की भी अपील की।कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह तत्पर है। सभी जिलेवासी होली का आनंद लें और इसे आपसी प्रेम व सौहार्द के साथ मनाएं।
दीपक निकुंज होंगे SDM पलारी
कलेक्टर दीपक सोनी ने आदेश जारी कर जिला कार्यालय बलौदाबाजार मे पदस्थ डिप्टी कलेक्टर दीपक निकुंज को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पलारी मे पदस्थ किया है। वहीं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पलारी मे पदस्थ डिप्टी कलेक्टर सीमा ठाकुर को आगामी आदेश पर्यन्त जिला कार्यालय बलौदाबाजार मे पदस्थ किया गया है।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Facebook https:dailynewsservices/