Home छत्तीसगढ़ खाटूश्यामजी ने नैला जांजगीर के श्रिया के सपने में 6 बार आकर...

खाटूश्यामजी ने नैला जांजगीर के श्रिया के सपने में 6 बार आकर कहा ये…

जांजगीर में अजीबोगरीब वाक्या,खाटू नरेश ने दिखाया अपना चमत्कार

एमके शुक्ला-रायपुर-छत्तीसगढ़ के नैला-जांजगीर में आज एक अजीबोगरीब वाक्या देखने लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा,स्थानीय लोगों का मानना है कि ये खाटूश्यामजी का चमत्कार है, जिन्होंने अपने भक्तों को दिखाया है वो एक बार नही छह बार सपने में आकर अपनी मूर्ति को तालाब से निकालने के लिए कहा । इस बारे में बाबा की भक्त श्रिया ने बताया कि1 मार्च 2020 को माँ मार्केट नैला-जांजगीर के पीछे बाबा श्री श्याम देव की मूर्ति वर श्रृंगार करते अकस्मात तालाब में गिर गई थी जो आज 14 मार्च 2021 को पुनः उनकी दासी श्रिया और अनेक श्याम प्रेमियों द्वारा खाटूश्यामजी का मूर्ति तालाब से बाहर निकाला गया। श्रिया ने बताया कि बाबा ने स्वयं छः बार स्वप्न में आकर उन्हें दिशानिर्देश दे रहे थे”मुझे तालाब से बाहर निकालो कहा,उन्ही के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आज बाबा श्री श्याम की असीम कृपा से उन्हे तालाब से बाहर निकाला गया।

प्लास्टिक मुक्त हुआ मुंगईमाता परिक्षेत्र The enjoy group व् हमर भुइँया के द्वारा

  नैला जांजगीर में खाटूश्यामजी ने श्रिया के सपने में 6 बार आकर कहा ये...

बस चेकिंग के दौरान ओडिशा के एक व्यक्ति के पास से करीब 42 लाख रुपए किए बरामद

उन्होंने कहा कि श्याम बाबा के अवतरण दिवस की समस्त श्याम प्रेमियों को बधाई दी। बाबा श्री श्याम को जांजगीर महिला मंडल समिति के प्रमुख रूप से – श्रिया तिवारी (ज्योतिषी), देवाशीष , दिव्या तिवारी, बिंदु तिवारी,निर्मला कश्यप ,हर्ष तिवारी, मेघा, मिथिलेश कश्यप दिग्विजय कुंवारी सौम्या, महाराज श्रीराम आदि महिला मंडल सदस्य के साथ साथ वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा बाबा की मूर्ति को तालाब से निकालने में सहयोग दिया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/