महासमुंद- नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने समाज सेवी रघुवीर सिंह चावला (मुन्नू) के सौजन्य से नयापारा के वार्ड क्रमांक 7 के कंटेनमेंट जोन में निवासरत जरूरतमंदों को खाद्यान्न एवं सब्जी का वितरण किया गया। नयापारा के मां तारिणी मंदिर के पास कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अधिक पाए जाने के बाद से उक्त क्षेत्र को 25 मार्च से जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके बाद से जरूरतमंद परिवार को नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर के द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है।
अवधि पूर्ण व् संक्रमित नही मिलने पर महासमुंद जिले के सात कंटेनमेंट जोन हुए मुक्त
बुधवार को पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में सिक्ख समाज के सेवाभावी युवा रघुवीर सिंह चावला, लक्की सिंह, राजा होरा के सौजन्य से खाद्यान्न सामग्री और हरी सब्जियां उपलब्ध कराया गया। करवा कर राहत प्रदान की गई है। नयापारा क्षेत्र में निवासरत लोगों को जीवनयापन की समस्या को देखते हुए पालिकाध्यक्ष चंद्राकर ने उनके लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया है।
खम्हारमुड़ा में हुए अंधे कत्ल का खुलासा मृतक की पत्नि व् प्रेमी ने रचा था षड्यंत्र
उड़ान योजना के तहत 22 नए शहर में हवाई-यात्रा की सुविधा हुई उपलब्ध
नपाध्यक्ष ने इस संकट की घड़ी में नागरिकों को और भी अधिक सावधानी बरतने को कहा है। उन्होंने कहा कि, जरा सी भी लापरवाही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित होगा। उन्होंने कहा कि, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमित साबुन से हाथ धोना या सैनिटाइजर का उपयोग करना, शोसल डिस्टेंस का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा है। इस अवसर पर सभापति संदीप घोष, वार्ड की पार्षद मीना वर्मा, गोपाल वर्मा, द्रोपती नायक, मिलउराम, समीर, भगवती, फुलबासन, सुनीता, कस्तूरी, श्यामसुंदर सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन और सुरक्षाकर्मी आदि उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/