Home छत्तीसगढ़ जगदलपुर पहुचें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जगदलपुर पहुचें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जगदलपुर पहुचें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,शहीदों को दी श्रद्धांजलि
साभार ANI

छत्तीसगढ़- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह बस्तर पहुचें,माँ दंतेश्वरी हवाई अड्डा जगदलपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके मंत्रीगण व् अधिकारी-कर्मचारियों ने उनका औपचारिक स्वागत किया। केंद्रीय गृह मंत्री विगत दिनों हुए मावोवादी हमले में शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए शहीदों के ताबूत पर पुष्प-चक्र अर्पित किया।   छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद हुए 14 जवानों के लिए पुष्पांजलि समारोह में भाग लेने के बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और बाद में घायल जवानों से मिलेंगे इसके अलावा सीआरपीएफ शिविर का दौरा करेंगे।

हमारे जवानों के हौसलें बुलंद हैं,नक्सली अपनी आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं:-CM बघेल

जगदलपुर पहुचें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नक्सल मुड़भेड़ में शहीद जवानों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया गृहमंत्री ने

ज्ञात हो कि कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन करके उनसे बीजापुर में हुई नक्सली घटना के संबंध में विस्तृत चर्चा की । मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री को बीजापुर में राज्य और केंद्र के सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की मैदानी स्थिति से अवगत कराया । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर इस लड़ाई को अवश्य जीतेंगे । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से जो भी आवश्यक मदद होगी वो राज्य सरकार को दी जायेगी ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/