महासमुंद- संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कोरोना महामारी के संकटकाल में समर्पित सेवाभाव के लिए आज मंगलवार को शहर के मेडिकल स्टोर्स में पहुंचकर केमिस्टों का अभिनंदन किया। संसदीय सचिव ने केमिस्टों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उन्होंने इस विषम परिस्थितियों में मानवता का परिचय दिया है। मंगलवार को महासमुंद नगर के सभी केमिस्ट व्यवसाइयों का अभिनंदन किया गया। जिसमें संसदीय सचिव ने मेडिकल स्टोर्स पहुंचकर फूलमाला पहनाकर व अभिनंदन पत्र देकर केमिस्टों का सम्मान किया।
ब्लैक फंगस से संक्रमित छिंदवाड़ा जिले के अंजली की आंखों की रोशनी वापस लौटी
भारत में चंद्रोदय के तत्काल बाद ग्रहण,देश के कुछ हिस्सों में देगा दिखाई
संसदीय सचिव ने कहा कि कोरोना महामारी के संकटकाल में केमिस्टों ने समर्पित सेवाभाव से लाॅकडाउन के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। तमाम खतरों के बाद भी पीड़ितों की सेवा करते हुए दवा की निरंतर उपलब्धता कराई और अभी भी मैदान में डटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दवा विक्रेता और उनका स्टाफ सावधानी बरतते हुए मरीज व उनके परिजनों के दवा देते समय संपर्क में रहकर सेवा कार्य किया है। संकटकाल में उनके सेवाभाव को भुलाया नहीं जा सकता है।
देश के 9,50,67,601 किसानों को मिला PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ
इस दौरान केमिस्टों ने उन्हें कोरोना वारियर्स का दर्जा दिलाने सहित टीकाकरण में प्राथमिकता देने संसदीय सचिव चंद्राकर से मांग की। जिस पर संसदीय सचिव ने इस दिशा में शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, नेता प्रतिपक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खिलावन बघेल, ढेलू निषाद, जनपद सदस्य सचिन गायकवाड़, जनपद सदस्य प्रतिनिधि राधेश्याम ध्रुव, आवेज खान, आरिश अनवर मौजूद थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/