महासमुन्द:- पुलिस के द्वारा कोमाखान क्षेत्र के ग्राम कसेकेरा टोंगोपानी व सनबहली में मृतिका की हत्या का खुलासा किया है। फिरौती के इरादे से अपहरण कर दिया गया हत्या के अपराध को अंजाम दिया गया इस मामले मे नाबालिक सहित 4 आरोपी को व सनबहली के मृतिका सनमेत कश्यप की हत्या उसके नाती द्वारा किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
09 मई को कोमाखान पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कसेकेरा टोंगोपानी के पास सुनसान स्थान में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिसके मुंह चेहरे एवं हाथों को प्लास्टिक के सेलो टेप से लपेटा गया था। शव का पीएम मे मृत्यु का कारण दम घुटना एवं हत्या प्रकृति का होना लेख किया गया।
विवेचना के दौरान हत्या के सभी संभावित बिंदुओं की जांच करते हुए पुलिस द्वारा संदिग्धों की पता साजी प्रारंभ की गई एवं इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी जुटाया जाने लगा, शव कि शिनाख्त मानस रंजन त्रिपाठी पिता मनबोध त्रिपाठी निवासी शक्तिनगर नुआपड़ा के रूप में हुआ l
ग्राम वासियों से पूछताछ में मालूम हुआ कि मृतक अंतिम बार परसू डडसेना के साथ देखा गया था।विवेचना के दौरान संदेही परसू डडसेना निवासी मौहाभाटा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो पुलिस को बरगलाने का प्रयास करता रहा परन्तु लगातार पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने अन्य दोस्तों सरोज कुमार, गणपत डडसेना एवं एक नाबालिक के साथ मिलकर फिरौती लेने के उद्देश्य से मृतक को नुआपड़ा के सुख सागर रेस्टोरेंट के पास से अपहरण कर गणपत के तवेरा वाहन से ले जाना एवं हत्या कर देना बताया गया। आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी अभिरक्षा में ले कर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किए।
कसेकेरा टोंगोपानी व सनबहली में मृतिका की हत्या का खुलासा किया पुलिस ने
दूसरी घटना ग्राम सनबहली का
भगवा दास मानिकपुरी पिता प्रसाद दास मानिकपुरी उम्र 55 वर्ष सा. सनबहाली चौकी भंवरपुर थाना बसना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 मई को रात्रि 8.30 बजे आरोपी संतोष माझी अपने रिश्तेदार दादी सनमेत कश्यप को जादू टोना के शक में टगिया से सिर में मारकर हत्या कर दिया है मृतिका का शव घर के बड़ी में पड़ा है आंगन व बड़ी में खून बिखरा हुआ है।
विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा घटना स्थल मौका पर जाकर निरीक्षण कर परिजनों से पूछताछ किया गया। पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी संतोष माझी पिता भगत राम माझी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर मृतिका की हत्या कर अपराध करना स्वीकार किया और बताया कि उसकी पत्नी की 6-7 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है तथा बच्चों की तबियत भी खराब रहती है जिस कारण मृतिका सनमेत कश्यप पर जादू टोना करने का शक करता था। रात्रि में मृतिका घर में अकेले तब आरोपी द्वारा टांगिया से सर में मार कर उसकी हत्या कर दिया l
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Facebook https:dailynewsservices/