महासमुंद- बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए शहर में रैली निकाली। इस दौरान संसदीय सचिव व कांग्रेस संचार विभाग के प्रवक्ता विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भी महंगाई और बढ़ते डीजल-पेट्रोल के विरोध में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने केंद्र सरकार से इस्तीफा मांगने के साथ ही डीजल-पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी खत्म करने की भी मांग की है।
गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला मुख्यालय में संसदीय सचिव चंद्राकर की अगुवाई में डॉ.रश्मि चन्द्राकर के नेतृत्व में कांग्रेसजन बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बाद इसके रैली निकालकर कांग्रेसजनों ने अंबेडकर चौक, एकता चौक, नयापारा, स्टेशन पारा होते हुए वापस कांग्रेस भवन में समाप्त हुई।
टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए उत्सुक हूँ-तलवारबाज़ भवानी
कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि जिस तरह से देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, केंद्र की सरकार महंगाई पर लगाम लगाने के बजाय उल्टा महंगाई को बढ़ावा दे रही है। कांग्रेस सरकार में जहां पेट्रोल 60-70 प्रति लीटर था वहीं आज बीजेपी सरकार में 100 से ऊपर पेट्रोल-डीजल पहुंच चुका है। महंगाई भी चरम पर है। इसके अलावा गैस के दाम भी दोगुने से अधिक पहुंच चुके हैं।
वैवाहिक कार्यक्रमों में बैण्ड पार्टी को मिली अनुमति बिलासपुर जिला में
केंद्र की मोदी सरकार महंगाई रोकने के लिए बड़े-बड़े दावे तो करती है, लेकिन आज आम जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से महंगाई लगातार बढ़ रही है, ऐसे में अब केंद्र सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। इस महामारी में लोग पहले से परेशान हैं, लेकिन केंद्र सरकार महंगाई का बोझ डालकर आम जनता की कमर तोड़ने का काम कर रही है।
रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के रोकथाम के लिए संयुक्त जांच दल का गठन
राष्ट्रीय राजमार्ग में आज सांकेतिक चक्काजाम
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग में कुहरी पड़ाव के पास सांकेतिक चक्काजाम किया जाएगा। संसदीय सचिव व कांग्रेस संचार विभाग के प्रवक्ता विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि महंगाई के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग में 18 जून को दोपहर 12 बजे पांच मिनट का सांकेतिक चक्काजाम किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेसजनों से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।
देश के 256 जिलों में सोने की हॉलमार्किंग अनिवार्य,40 लाख रुपये के ज्वैलर्स को छुट
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डा. रश्मि चंद्राकर, शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, ढेलू निषाद, दाऊलाल चंद्राकर, नपा उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, संजय शर्मा, प्रकाश साकरकर, गौरव चंद्राकर, विजय साव,ब्रिजेन हीरा बंजारे, लता कैलाश चंद्राकर, तारा चंद्राकर, अन्नू चंद्राकर, शकुन चन्द्राकर,सती चंद्राकर, सुनील शर्मा, अमन चंद्राकर, बबलू हरपाल, निखिलकांत साहू, सोमेश दवे, शामिल थे ।
इनके अलावा नारायण नामदेव, आवेज खान, सुनील चंद्राकर, गुरमीत चावला, जावेद चौहान, अनवर हुसैन, तुलसी साहू,बादल मक्कड़, मिंदर चावला, नितेंद्र बेनर्जी, हार्दिक सोना, हर्ष शर्मा, गौतम सिन्हा, ओमप्रकाश यादव, जावेद खान, अक्षय साकरकर, साहिल सरफराज, आकाश निषाद, मानिक साहू, मनोहर ठाकुर, इमरान कुरैशी, दिनेश दुबे, मोती साहू, प्रदीप चंद्राकर, नीलू साहू, आरिफ बेग आरिश अनवर हर्षित चन्द्राकर आदि मौजूद थे।