Home छत्तीसगढ़ कमिश्नर ने अपने कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण,दो कर्मचारी को दी नोटिस

कमिश्नर ने अपने कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण,दो कर्मचारी को दी नोटिस

सवेरे 10 बजे तक नहीं पहुंचे कार्यालय,कलेक्टर एवं डिप्टी कमिश्नर करेंगे कार्यालयों का निरीक्षण Office not reached till 10 am, collector and deputy commissioner will inspect the offices

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 3 सब इंजीनियर अनुपस्थित कारण बताओ नोटिस जारी
fail foto

बिलासपुर- कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज सवेरे 10 बजे अपने कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो कर्मचारी को छोड़ सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। उन्होंने कार्यालय खुलने का निर्धारित समय 10 बजे तक ऑफिस नहीं पहुंचे दोनो कर्मचारी रीडर सी.के.तिवारी एवं सहायक वर्ग तीन संगीता चौहान को शो कॉज नोटिस जारी किये हैं।

रजत,विजय,सुषमा व् संयम दीक्षा अंगीकार परमात्मा के पथ के पथिक बनेगे

कमिश्नर ने अपने कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण,दो कर्मचारी को दी नोटिस
file foto

दही-बड़ा में मिला मक्खी खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लिया संज्ञान,लिया सैंपल

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने सरकारी कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए सप्ताह में पांच कार्य दिवस घोषित करते हुए सवेरे 10 बजे से कार्यालय खोलने के निर्देश दिए हैं। आदेश का पालन संभाग के सभी जिलों में किया जा रहा है। कमिश्नर ने अपने कार्यालय के उपायुक्तों को सभी संभाग स्तरीय कार्यालयों का इस सिलसिले में निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। डॉ. अलंग ने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को भी कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर राज्य शासन के आदेश का पालन सुनिश्चत करने को कहा है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द