Home छत्तीसगढ़ कड़ाके की सर्दी में नगर पालिका ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

कड़ाके की सर्दी में नगर पालिका ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए असहायों को कंबल दिए गए।Blankets were given to the helpless to bring relief from the cold.

कड़ाके की सर्दी में नगर पालिका ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

महासमुंद: नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चन्द्राकर द्वारा कड़ाके की सर्दी में जरूरतमंदों व निराश्रितों को सर्दी से राहत देने के लिए कंबलों का वितरण किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशिष तिवारी,पार्षद महेंद्र जैन की उपस्थिति में रेल्वे स्टेशन,बस स्टैंड, जिला अस्पताल, आदि स्थानों में पहुंच कर हाड़कंपाने वाली सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए असहायों को कंबल दिए गए।

शीत लहर और पाला से बचाव के लिए अधिकारियों को किया गया निर्देश जारी

कड़ाके की सर्दी में नगर पालिका ने जरूरतमंदों को बांटे कंबलपशुधन,फसल व् कृषि को शीत-घात Cold Stroke से इस तरह बचाए

उपाध्यक्ष ने कहा कि पूरा प्रदेश भीषण सर्दी व शीत लहर की चपेट में है जिसके कारण कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। शहर में आज भी ऐसे लोग हैं जो अपने दिन-रात खुले में सड़कों पर काटते हैं और उनके पास सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त साधन व कपडे़ तक नहीं होते हैं। हम सभी को ऐसे लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द