Home छत्तीसगढ़ कबीर दास जयंती में शामिल हुए संसदीय सचिव, भवन निर्माण के लिए...

कबीर दास जयंती में शामिल हुए संसदीय सचिव, भवन निर्माण के लिए की पांच लाख की घोषणा

कबीर दास जी के बताए मार्ग का अनुसरण करने का आव्हान किया संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने

कबीर दास जयंती में शामिल हुए संसदीय सचिव

महासमुन्द:- संत कबीर दास जी की जयंती पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर आज रविवार को रायपुर रोड स्थित श्री कबीर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान संसदीय सचिव ने कबीर दास जी को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने का आव्हान किया। रविवार को कबीर मंदिर में संत कबीर दास की जयंती मनाई गई।

विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वामी आत्मानंद स्कूल मे पौधरोपण किया संसदीय सचिव ने

सत्संग के मुख्य प्रवक्ता संत बलवान साहेब जी ने सदगुरु कबीर साहेब के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने हेतु संदेश दिया। इसके अलावा संत श्री हीरम साहेब जी, आश्रम संत श्री भूमेश्वर साहेब जी, संत श्री प्रवीण साहेब जी, संचालक संत श्री जितेंद्र साहेब जी एवं साध्वी अंजनी साहेब जी, ममता साहेब जी ने भी संदेश दिया।

माहेश्वरी समाज ने श्री महेश नवमी पर्व को मनाया उल्लासपूर्ण वातावरण में

कबीर जयंती समारोह में प्रमुख रूप से संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कबीर साहेब के आदर्श पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने भवन निर्माण हेतु पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस दौरान संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, माणिक साहू आदि मौजूद रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द