बलौदाबाजार:-कबीर पंथ समाज बलौदाबाजार भाटापारा इकाई द्वारा आज स्थानीय षष्ठी मंदिर में परिसर में कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,जनपद पंचायत अध्यक्ष योगेश सुमन वर्मा,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल पूर्व पालिका अध्यक्ष अशोक जैन,नंदकुमार साहू, शिक्षाविद खोड़स राम कश्यप,टेसू लाल धुरंधर,विजय केसरवानी उपस्थित रहे।
पीएम जनमन के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री शेखावत व उपमुख्यमंत्री साव
कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ने आरती में शामिल होकर संत कबीर साहेब का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा संत फक्क्कड़ होते थे वे लोग अपने जीवन को राष्ट्र के प्रति समर्पित कर देते थे। ऐसे ही संत कबीर दास जी है.उनके जीवन दर्शन को अपनाते हुए हमे अपना जीवन जीना चाहिए। कबीर के दोहा एवं रचना आज भी जीवंत है आगे भी युगों युगों तक जीवंत रहेगा,आज के परिपेक्ष्य में उनको पढ़ने की नहीं बल्कि आत्मसात करने की ज्यादा जरूरत है। उनके एक एक रचना अनमोल है।
कबीर पंथ समाज ने कैबिनेट मंत्री वर्मा का किया अभिनंदन
इस दौरान कैबिनेट मंत्री वर्मा ने कबीर के दोहे भी पढ़कर सुनाएं उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर कबीर पंथ समाज बलौदाबाजार भाटापारा के सभी पदाधिकारी,शहर के प्रतिष्ठित डॉ के के साहू, वकील रेवा राम साहू, सहित बड़ी संख्या में समाज नागरिक गण उपस्थित रहे।
23 जनवरी से होगा ग्रामसभा का आयोजन
बलौदाबाजार:-पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ के निर्देश पर कलेक्टर चंदन कुमार के द्वारा 23 जनवरी 2024 से जिले के प्रत्येक ग्राम में ग्रामसभा का आयोजन करने हेतु आदेशित किया गया है। ग्रामसभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो इस हेतु वृहद् प्रचार प्रसार करने कहा गया है। उक्त ग्रामसभा में शतप्रतिशत उपस्थिति एवं गणपूर्ति सुनिश्चित कराने का दायित्व संबंधित सचिव,सरपंच एवं पंचों को दिया गया है।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/