Balodabazar:- आवासीय बालिका कबड्डी एवं एथलेटिक्स अकादमी बहतराई बिलासपुर हेतु एथलेटिक्स बालक-बालिका, कबड्डी बालिका खिलाड़ियों के चयन ट्रायल स्पेशिफिक मापदण्ड एवं पात्रता अनुसार चयन किया गया। उक्त चयन ट्रायल जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की गई।
जिला के सभी विकासखंडों से 103 बालक और 57 बालिका सहित 30 ऑफिसीयल शामिल हुए। ट्रायल में चयनित प्रतिभागी 7 जून व 8 जून 2022 को राजधानी स्थित कोटा स्टेडियम में राज्य स्तरीय आवासीय ट्रायल प्रतियोगिता में शामिल होंगें। उक्त जानकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर ने दी गयी।
गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों ने संसदीय सचिव विनोद से की मुलाकात
60 वर्षो में नही बन पाया ग्राम अरंड में पक्का सड़क,महिलाओं ने जनदर्शन में कलेक्टर को दिया पत्र
चयन ट्रायल आयोजन में अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस. ध्रुव,ओलंपिक संघ सचिव हृदयानंद साहू, कबड्डी संघ सचिव बलौदाबाजार मुरीत ध्रुव,शिवकुमार बांधे व्यायाम शिक्षक के उपस्थिति में आयोजित हुआ।
चयन ट्रायल को सफल बनाने में हरबंश निषाद, आलोक गुप्ता, परिचय मिश्रा, प्रिया खानी, प्रिया जायसवाल,
मुंशी साहू , ईश्वर साहू, राकेश यादव, द्वारिका फेकर, विरेन्द्र पटेल, तिलोतन्मा वर्मा, राजेश कुमार माण्डले,
रूपेश कुमार पशीने,संतोष ध्रुव,योगेश कटैलिहा आदि व्यायाम शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।
हमसे जुड़े :-
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/